Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 25, 2023 | 2:02 PM
2821
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, http://upresults.nic.in/ पर और रिजल्ट पोर्टल पर देख सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने बोर्ड रिजल्ट से पहले ट्वीट करते हुए छात्रों से कुछ बातें कही हैं-
प्रिय बच्चों,
आज यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हुई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल आ रहा है। परीक्षा में शामिल हुये सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं! जिन छात्रों का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक ना हो तब भी उन्हें परेशान नहीं होना है, जिंदगी में हर अनुभव की कीमत है, भविष्य में और बेहतर करने के तमाम मौके मिलेंगे। तनावरहित और धैर्य से भरपूर जीवन ही आपके भविष्य को उज्जवल बनायेगा। एक बार फिर सभी होनहार बच्चों को ढ़ेर सारा प्यार!
उत्तर प्रदेश के दसवीं और बारहवीं के 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का बोर्ड परीक्षाफल का इंतजार कुछ ही मिनटों में समाप्त हो जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) से सम्बन्ध राज्य में स्थित शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान पंजीकृत और इस बार आयोजित हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित परीक्षार्थियों के परीक्षाफल की घोषणा आज यानि मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 को जानी है। यूपीएमएसपी सचिव द्वारा सोमवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 को 25 अप्रैल की दोपहर 1.30 बजे घोषित किया जाएगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, results.upmsp.edu.in और रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक से चेक कर सकेंगे।
पिछले साल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परिणाम में 95.40 फीसदी मार्क्स के साथ फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप ( UP Board 2023 Topper ) किया। यूपी बोर्ड 12वीं के एग्जाम में दूसरे स्थान पर दो स्टूडेंट्स आए थे। इसमें बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह और प्रयागराज की अंशिका यादव शामिल थे। दोनों ही स्टूडेंट्स को 95 फीसदी नंबर हासिल हुए थे। वहीं, यूपी बोर्ड 12वीं एग्जाम में तीसरा स्थान हासिल करने वाले पांच स्टूडेंट्स रहे थे।