News Addaa WhatsApp Group link Banner

UP Budget 2024: यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, योगी सरकार ने जानें किसे क्या दिया

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Feb 5, 2024 | 3:20 PM
2175 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

UP Budget 2024: यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, योगी सरकार ने जानें किसे क्या दिया
News Addaa WhatsApp Group Link

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार बढ़ाकर 7,36,437 करोड़ रुपये कर दिया है। इसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं। वित्त वर्ष 2024-25 बजट में कुल 6,06,802.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 1,14,531.42 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। बजट में राजकोषीय घाटा 86,530.51 करोड़ रुपये अनुमानित है जो वर्ष के लिए अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.46 प्रतिशत है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : हाईवे पर लग्जरी बस पलटी दो दर्जन से...

किसानों पर मेहरबान सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में राज्य में कृषि क्षेत्र के लिए 5.1 प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा है। बजट में कृषि क्षेत्र के लिए तीन नई योजनाओं का कुल 460 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट अनुमानों को पेश करते हुए कहा कि राज्य में कृषि क्षेत्र के लिए 5.1 प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए तीन योजनाओं की घोषणा की। ‘राज्य कृषि विकास योजना’ के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान है। दूसरी विश्व बैंक समर्थित ‘यूपी एग्रीज योजना’ के लिए भी 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना भी शुरू
तीसरी योजना प्रदेश के विकास खंडो एवं ग्राम पंचायतों में स्वचालित मौसम केंद्र तथा स्वचालित वर्षा मापी यंत्र स्थापित करने से जुड़ी है जिसके लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि 50 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना भी शुरू की जा रही है। इसके अलावा किसानों के निजी ट्यूबवेल को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2,400 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। यह राशि चालू वित्त वर्ष में उपलब्ध कराए गए बजट से 25 प्रतिशत अधिक है।

किसानों को मिलेगा ये फायदा
वित्त मंत्री ने कहा कि डार्क जोन में नए निजी ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर लगी रोक हटा दी गई है, जिसका सीधा लाभ करीब एक लाख किसानों को मिला। वर्ष 2023-2024 में अक्टूबर 2023 तक करीब 37 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में वर्ष 2022-2023 के लिए लगभग 10 लाख बीमित किसानों को अक्टूबर 2023 तक 831 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।

महिला के लिए किया ये ऐलान
वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 1,89,796 आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से 06 माह से 06 वर्ष आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के सर्वांगीण विकास की योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है। प्रदेश में अनुपूरक पुष्टाहार से लगभग 2 करोड़ 6 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु के 79.37 लाख बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। पुष्टाहार कार्यक्रम हेतु लगभग 5129 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के मानदेय के भुगतान हेतु लगभग 971 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। कन्या सुमंगला योजना हेतु 700 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल विकसित होगा
अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, लखनऊ, विन्ध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम, गढ़मुक्तेश्वर, शुकतीर्थ धाम, माँ शाकुम्भरी देवी, सारनाथ एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल को विकसित किए जाने की योजना है।

युवाओं के लिए किया ये ऐलान
वित्त मंत्री ने बताया कि वर्तमान में माध्यमिक स्तर के 804 राजकीय एवं 729 सहायता प्राप्त विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रवीण योजनान्तर्गत 301 राजकीय विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ सर्टिफिकेशन की व्यवस्था है। युवाओं को दीर्घकालीन व अल्पकालीन रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन तथा असेवित क्षेत्रों में नवीन केन्द्रों की निजी संस्थाओं की भागीदारी के साथ स्थापना भी की जा रही है।

हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग
वित्तीय वर्ष 2024-2025 में वस्त्रोद्योग के क्षेत्र में 40,000 रोजगार सृजन का लक्ष्य है। प्रदेश में टेक्सटाइल्स के नये हब बनाकर निवेश एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा हथकरघा बुनकरों के साथ-साथ पावरलूम बुनकरों के उत्थान के लिये अटल बिहारी बाजपेई पावरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना हेतु 400 करोड़ रूपये का बजट प्रस्ताव है। पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल्स एण्ड अपैरल योजना के अन्तर्गत लखनऊ-हरदोई में लगभग 1000 एकड़ क्षेत्रफल में मेगा टेक्सटाइल पार्क स्वीकृत किया गया है। वाराणसी में नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (निफ्ट) की स्थापना के लिये भूमि क्रय हेतु 150 करोड़ रूपये का बजट प्रस्तावित है।

गांवों में 18 घंटे बिजली देने का दावा
वर्ष 2023-2024 में अप्रैल से दिसम्बर तक जनपद मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 21.34 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की गयी। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क और अन्य ग्रामीण परिवारों को 50 रूपये की 10 मासिक किश्तों में बिजली कनेक्शन देने की सुविधा दी गयी। इस योजना में 62.18 लाख इच्छुक घरों को विद्युत संयोजन निर्गत किए गए।

बुजुर्गों और गरीबों के लिए
वृद्धावस्था पेंशन हेतु 7377 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिलाओं के भरण पोषण अनुदान हेतु 4073 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना हेतु 1862 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति तथा सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों की पुत्रियों हेतु 600 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों को क्या मिला

  • 8वीं तक के बच्चों को फ्री स्वेटर जूता मोजा के लिए 650 करोड़ रुपए आवंटित।
  • स्कूल बैग के लिए 350 करोड़ आंवटित किए हैं।
  • ऑपरेशन कायाकल्प के लिए 1000 करोड़ का बजट।
  • राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास के लिए 516 करोड़।
  • नए संस्कृत विद्यालयों की ई-स्थापना के लिए 5 करोड़।
  • 50 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को कोच नियुक्त करेगी सरकार। कोचों को 1.50 लाख रुपए मानदेय देने का प्रावधान।

बजट में क्या-क्या मिला, देखें लिस्ट

  • आगरा मेट्रो के लिए 346 करोड़ और कानपुर मेट्रो के लिए 395 करोड़ रुपए का बजट दिया।
  • कौशल विकास के तहत 12 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • बनारस में मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपए।
  • मुफ्त चिकित्सा पढ़ाई के लिए 125 करोड़। 65 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा।
  • यूपी में 124 स्टेडियम बनाए गए। ग्राम पंचायतों में 53,800 युवक मंगल दल और 51,300 महिला मंगल दल बनाए गए।
  • टेबलेट और स्मॉर्टफोन के लिए 4000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए।
  • धर्मार्थ मार्गों के विकास के लिए 1750 करोड़ रुपए आवंटित किए गए।
  • पुलिस विभाग में 1 लाख 55 हजार पदों पर भर्ती होगी।
  • 1699 एंट्री रोमियो स्कवॉयड का गठन होगा।
  • 5-75 जिलों में साइबर थाना बनाया जाएगा।
  • गंगा एक्स्रपेस-वे परियोजना के लिए 2057 करोड़ रुपए आवंटित किए गए।
  • 23 बीएसएस नर्सिंग मेडिकल कॉलेज की स्थापना।

बजट की खास बातें
बजट के दौरान प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए 2500 करोड़ रुपये के आवंटन की बात की गई है. जबकि राज्य में धर्मार्थ मार्गों के विकास के लिए करोड़ 1750 करोड़ और कान्हा गौशाला और बेसहारा पशु योजना के लिए 400 करोड़ रुपये का भी आवंटन किया गया है. राज्य सरकार ने कानपुर मेट्रो के लिए 395 करोड़ और आगरा मेट्रो के लिए 346 करोड़ रुपये देने का ऐलान भी किया है. इसके अलावा अयोध्या और वाराणसी को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की भी बात कही गई है. जबकि बजट में रेलवे के ओवर ब्रिज के लिए 1350 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्रों में सेतुओं के लिए 1500 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है.

विधानसभा में वित्त मंत्री ने क्या कहा-

  • राज्य सरकार के प्रयासों से मातृ मुत्यु दर वर्ष 2014 में 285 प्रति लाख से कम होकर वर्ष 2022 में 167 प्रति लाख और शिशु मृत्यु दर वर्ष 2014 में 48 प्रति हजार से कम होकर वर्ष, 2020 में 38 प्रति हजार हो गई है।
  • भारत सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के 8.32 करोड़ कामगारों का पंजीकरण हुआ है जो देश में सर्वाधिक है।
  • एमएसएमई सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अब तक 22 लाख 389 लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए 1,79,112 रोजगार सृजित किए गए।
  • प्रदेश के 117 विकासखंडों में 124 ग्रामीण स्टेडियम/मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया गया है।
  • यूपी में निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन की धनराशि 500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 प्रतिमाह की गई।
  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत पात्र बालिकाओं को 6 विभिन्न श्रेणियों में कुल 15000 रुपए की सहायता प्रदान की जा रही है।
  • प्रदेश की ग्राम पंचायतों में 53800 युवक मंगल दल और 51300 महिला मंगल दलों का गठन किया जा चुका है।
  • दलों के माध्यम से युवाओं की सहभागिता राष्ट्रीय और सामाजिक महत्व के कार्यों में सुनिश्चित कराई गई है।
  • महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना से वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 200 उत्पादक समूहों का गठन करके तकनीकी सहयोग किया।
  • अयोध्या विश्व का बहुत बड़ा पर्यटन केंद्र बन गया है। हमारी सरकार 6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है।
  • प्रदेश में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 प्रतिशत रह गई है। प्रदेश सरकार ने सेमी कन्डक्टर नीति को मंजूरी दी है।
  • प्रदेश में निवेश बढ़ेगा। ऐसी नीति लाने वाला उत्तर प्रदेश देश का चौथा राज्य बन गया है।
  • 2023 में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से 40 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश मिला। इससे 1.10 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • यूपी की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। कनेक्टिविटी बढ़ी है। एमएसएमई की 96 लाख इकाईयां हैं।
  • आज प्रदेश के उद्यमी लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का निर्यात कर रहे हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में यूपी पहले 14वें स्थान पर था, आज देश में दूसरे स्थान पर है।
  • हमारी नीतियां विशेष रूप से युवा, महिला, किसान और गरीबों के उत्थान को समर्पित हैं।
  • किसानों को मानधन योजना के तहत प्रदेश के 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के किसानों को 3 हजार रुपए की हर महीने पेंशन दी जाएगी।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि साल 2017 से 29 जनवरी 2024 तक वर्तमान सरकार द्वारा लगभग 48 लाख गन्ना किसानों को 2.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान किया गया, जो कि पिछले 22 वर्षों के संयुक्त गन्ना मूल्य भुगतान 2.1 लाख करोड़ रुपये से 20,274 करोड़ रुपये अधिक है. वित्त मंत्री के मुताबिक कन्या सुमंगला योजना के तहत 17.82 लाख योग्य लड़कियों को वित्तीय वर्ष 2019-2020 से 2023-2024 तक इस योजना से फायदा पहुंचाया जा चुका है.

Topics: Uttar Pradesh Government

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking