Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 25, 2020 | 10:51 AM
1007
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उत्तर प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बलिया में पत्रकार की हत्या मामले में कांग्रेस योगी सरकार पर हमलावर है. पत्रकार के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने रोक लिया.
उत्तर प्रदेश के बलिया में हुई पत्रकार रतन सिंह की हत्या का मामला अब राजनीतिक तूल ले रहा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से लगातार योगी सरकार को घेरा जा रहा है, तो दूसरी अब बलिया में यूपी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मोर्चा संभाल लिया है.
अजय कुमार लल्लू की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या, बेगुनाहों की हत्या को बर्दाश्त नहीं करेंगे. पत्रकार रतन सिंह के परिजनों से मिलने जा रहा हूं, भाजपा सरकार की पुलिस ने सलोन टोल पर गाड़ी रोक दी है, पैदल जा रहा हूं. पुलिस ने बाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया.
बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या, बेगुनाहों की हत्या को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पत्रकार रतन सिंह के परिजनों से मिलने जा रहा हूं,भाजपा सरकार की पुलिस ने सलोन टोल पर गाड़ी रोक दी है। पैदल जा रहा हूं।
गुंडाराज पे लगाम लगाओ।
तानाशाह होश में आओ।
कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि गुंडाराज पे लगाम लगाओ, तानाशाह होश में आओ. आपको बता दें कि अजय कुमार लल्लू ने पहले ही ट्वीट कर ऐलान कर दिया था कि वो रतन सिंह के परिवार से मिलने जाएंगे.
मंगलवार को ही उन्होंने ट्वीट किया था कि एक के एक लगातार हत्याओं ने उप्र को हिला दिया है. हत्या में मारे गए बलिया के पत्रकार रतन सिंह व आजमगढ़ के बीडीसी सदस्य सुरेंद्र यादव के परिजनों से मिलने जा रहा हूं. पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है.
इस मामले में कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. प्रियंका ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि 19 जून- श्री शुभममणि त्रिपाठी की हत्या, 20 जुलाई- श्री विक्रम जोशी की हत्या, 24 अगस्त- श्री रतन सिंह की हत्या, बलिया. पिछले 3 महीनों में 3 पत्रकारों की हत्या, 11 पत्रकारों पर खबर लिखने के चलते FIR. यूपी सरकार का पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतन्त्रता को लेकर ये रवैया निंदनीय है.
गौरतलब है कि एक न्यूज चैनल के लिए काम करने वाले पत्रकार रतन सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़