रामकोला, कुशीनगर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सनातन विश्व दर्शन मन्दिर रामकोला के परिसर में आयोजित योगाभ्यास शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने कहा कि योग शरीर को स्वस्थ रखने और मन के साथ जुड़ने की विधा है।
यौगिक क्रियायें मन को दिशा देने के साथ ही मनुष्य में एकाग्रता, प्रकृति से साहचर्य की भाव तथा आत्म चेतना से साक्षात्कार कराती है,जिससे मनुष्य का मन सुन्दर, तन स्वस्थ और बौद्धिक स्तर ऊँचा उठता है। श्री राव ने कहा कि प्रकृति,प्राण,मन श्वास एवं आत्मा के सामंजस्य से सुखी एवं श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण तथा मनुष्यता का उदय योग का चरम लक्ष्य है । उन्होंने कहा कि योग दर्शन के तीन प्रमुख तत्व मन पर नियंत्रण, कर्म का कौशल तथा आसन, मुद्रा, ध्यान एवं प्राणायाम के माध्यम से मनुष्य आत्म साक्षात्कार भी कर सकता है। योग स्वस्थ जीवन, सकारात्मक सोच तथा कर्म कौशल मनुष्य को पूर्णता का एहसास कराता है ।
सरकार एवं योग ऋषियों ने गूढ़ विषय को सहज एवं सरल कर आम जन तक पहुँचाने का प्रशंसनीय कार्य किया है।इस अवसर पर पातंजली योग पीठ के कुशल योग प्रशिक्षक बाबूलाल ने आसन,प्राणायाम,ध्यान सहित तमाम यौगिक क्रियाओं को कराकर लोगों में इन क्रियाओं के लाभों से अवगत कराया। योग शिविर के समापन पर आयोजक सत्यपाल गोविन्द राव ने योग शिविर में बड़ी तादाद में आये महिला एवं पूरूष के प्रति आभार प्रकट किया। योग शिविर का आरंभ संत राजेन्द्र ब्रह्मचारी,पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव प्रशिक्षक बाबूलाल एवं सत्यपाल गोविन्द राव द्वारा ब्रह्मलीन भगवनानंद महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। समापन के पश्चाताप पूज्य रंगनाथ महाराज द्वारा दिव्य प्रसाद का वितरण कराया गया।
इस दौरान सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनता इंटर कालेज रामकोला, शिव दुलारी देवी दलडपट शाही महिला पी0जी0 कालेज रामकोला सहित तमाम संस्थाओं द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया।