पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों का आहार भत्ता 25 फीसदी बढ़ा दिया है। साथ ही अब सिपाहियों को हर महीने मोबाइल के लिए 2 हजार का खर्च मिलेगा। सीएम ने इस मौके पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले चार शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार वालों को सम्मानित किया। CM ने कहा, पुलिस परिवारों की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता रहेगी।
बुलदंशहर के शहीद दरोगा प्रशांत यादव: बुलंदशहर निवासी 2015 बैच के दरोगा प्रशांत यादव आगरा के थाना खंदौली में तैनात थे। 24 मार्च 2021 को मुखबिर की सूचना पर वह एक बदमाश का पकड़ने के लिए दबिश पर गए थे। बदमाश की फायरिंग में घायल प्रशांत की गोली लगने से मौत हो गई।
आगरा के शहीद सिपाही देवेंद्र सिंह: आगरा के रहने वाले देवेंद्र सिंह 2015 बैच के सिपाही थे। कासगंज के थाना सिडपुरा में तैनाती के दौरान 9 फरवरी 2021 को नगला धीमर गांव में शराब माफिया ने हमला बोल दिया था। कर दिया। करीब दर्जन भर लोगों ने उन्हें पीट-पीट कर मार डाला था।
आगरा के शहीद सिपाही हरविंदर: आगरा निवासी शहीद सिपाही हरविंदर सिंह (35) 2011 बैच के सिपाही 2016 में मैनपुरी में तैनात थे। 28 नवंबर 2020 को स्थानीय विधायक के बेटे को घर छोड़कर लौटते वक्त करहल के पास बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। उन्हें चार गोलियां लगी थीं। आगरा स्थित रेनबो अस्पताल में 22 दिन इलाज के करने के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
अलीगढ़ के शहीद सिपाही सोनू कुमार: अलीगढ़ के रहने वाले 2018 बैच के सिपाही सोनू कुमार (24) आगरा के सैंया थाने में तैनात है। आठ नवंबर 2020 को गश्त के दौरान राजस्थान से अवैध खनन करने वाले माफिया से आमना सामना हुआ। खनन के ट्रैक्टर को रोकने के दौरान चालक ने सोनू पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…
कुशीनगर। आप तस्वीर देखकर चौंक जाइए मत…! यह कोई मेट्रो ट्रेन नहीं, बल्कि 16…