Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: Jul 19, 2020 | 3:14 AM            
            1155
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        अनियंत्रित होकर आलू लदा ट्रक पलटा कोई चोटिल नही
न्यूज अड्डा,तमकुहीराज
छोटलाल सिह पटेल
राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर अनियंत्रित होकर उतरप्रदेश से आलू लाद कर बिहार जा रही ट्रक आज भोर में खेत मे जाकर पलटी मार गयी है। घटना में कोई चोटिल नही है। मामला कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के सियरहा गांव के समीप का है।