जनपद कुशीनगर के विशुनपुरा सीएचसी क्षेत्र के गांव अकबरपुर में तैनात एएनएम के खिलाफ सीएमओ के आदेश पर सीएचसी प्रभारी की तहरीर पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि जन्मतिथि में हेराफेरी कर एएनएम नौकरी कर रही है।
शासन के निर्देश के बाद सीएमओ डॉ. नरेंद्र गुप्ता के आदेश पर सीएचसी प्रभारी डॉ. विमलेंदु भूषण ने जटहा बाजार थाने में एएनएम सुभावती सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि शासन द्वारा मांगे गए एएनएम के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में हेराफेरी की गयी है। एएनएम सुभावती सिंह अपने जन्म तिथि में फर्जीवाड़ा कर सही जन्म तिथि की बजाय गलत जानकारी देकर नौकरी कर रही है।
इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर एएनएम सुभावती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। एसओ संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीएचसी प्रभारी विमलेंदु भूषण ने बताया सीएमओ के आदेश पर तहरीर पुलिस को सौंपी गई है।*
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…