खड्डा (कुशीनगर) :- कस्वे के सड़कों पर अतिक्रमण व जाम की समस्या से निजात पाने के लिए खड्डा थाना परिसर में बुधवार को एसडीएम उपमा पांडेय ने ईओ देवेश मिश्रा व एसएचओ धनवीर सिंह की उपस्थिति में प्रवुद्ध वर्ग एवं व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव साझा किया। एसडीएम इसके बाद पुलिस, व्यापारी व नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ सड़कों से अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया।
खड्डा बाजार के मुख्य सड़कों पर जाम लगने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे छुटकारा पाने के लिए एसडीएम पांडेय ने अतिक्रमणकारियों सहित अन्य नागरिकों से एक सप्ताह पहले से ही लगातार लाउड स्पीकर द्वारा प्रचार के माध्यम से अपील जर रही थी। । इसके बाद भी सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटा तो वे सड़कों से अतिक्रमण हटवाने के लिए निकल पड़ी। कस्बा के सब्जी मंडी में बेतरतीब लगी दुकानों को क्रमबद्ध ढंग से लगवाने के लिए, रानी लक्ष्मीबाई चौक के निकट सड़क के किनारे लगने वाली सब्जी मंडी को हटवाने के लिए व खुले में बिक रहे मीट मंडी को नगर के बाहर स्थापित कराने के लिए देवेश मिश्रा को निर्देशित किया। नगर के बाजार की सड़कों के नाली के ऊपर अतिक्रमण करने वाले लोगों को तीन दिन के भीतर पक्के निर्माण को हटवाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण नहीं हटा तो बुलडोजर मंगवाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
इस अवसर पर अभिषेक शाही, संतोष जायसवाल, दीनानाथ मद्धेशिया, रितेश पांडेय, दिलीप वर्मा, सन्तोष मद्धेशिया, अजीत सिंह, संतोष गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…