विश्वजीत राय की रिपोर्ट
पिपरा बाजार/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सरपतही खुर्द नहर के समीप गैस लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक लगभग 20 वर्षीय युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
उक्त थाना क्षेत्र के गोईती बुजुर्ग निवासी निक्की उर्फ सरोज पुत्री पलक अपने किसी रिश्तेदार के साथ बाइक से पडरौना किसी कार्य से जा रही थी कि उक्त गांव के समीप एन एच 28 बी पर गैस लदे ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत ही गई जबकि बाइक चला रहे मृतका के रिश्तेदार उक्त घटना में छिटककर सड़क के किनारे बने गड्ढे में गिर हल्के फुल्के चोटिल हो गए।सूचना पर अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुचे उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा उक्त ट्रक को पकड़वाने के लिए जरिये वायरलेस सभी थानों को सूचना दी।वायरलेस की सूचना पर कोतवाली पडरौना के मिश्रौली चौकी प्रभारी आहूत यादव द्वारा उक्त ट्रक को पकड़ कर कब्जे में ले लिया गया है।
मुंबई 26/11की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी भाववीनी श्रद्धांजलि.। ◆अच्छी पुलिसिंग के…
इस बार दिपावली की तैयारी पूजन एवं लाभ पर ज्योतिष गुरु डाँ.बिपिन पाण्डेय अध्यक्ष…
कुशीनगर: प्रधान संघ ब्लॉकअध्यक्ष प्रभुनाथ प्रसाद व उपाध्यक्ष विजय बहादुर राय बने आज की…
रामकोला/कुशीनगर | रामकोला नगर के वार्ड नं0 3 निवासी दीपक त्रिपाठी का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट…