News Addaa WhatsApp Group link Banner

नेबुआ नौरंगिया: धूम धाम से मनाया गया स्व.बालेश्वर लाल की 35वी पुण्यतिथि

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: May 27, 2022 | 6:23 PM
503 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

नेबुआ नौरंगिया: धूम धाम से मनाया गया स्व.बालेश्वर लाल की 35वी पुण्यतिथि
News Addaa WhatsApp Group Link

नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर।पिपरा बाजार स्थित किसान इंटर कालेज में ग्रापये व्लाक इकाई विशुनपुरा द्वारा ग्रापये संस्थापक स्व.बालेश्वर लाल की 35वी पुण्यतिथि मनाई गई।

आज की हॉट खबर- मुख्य मार्ग की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त,बड़ी दुर्घटना होने की आशंका 

उक्त कायर्क्रम को सम्बोधित करते हुए ग्रापये प्रांतीय प्रचारक ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि स्व बालेश्वर लाल जी आजीवन पत्रकारों के हित के लिए प्रयास रत रहे उनका यही सोच रहा कि कही से किसी भी प्रकार पत्रकारों का कोई अहित न हो खास कर ग्रामीण पत्रकारों का।उन्होंने पत्रकार हितों की लङाई के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसियशन के नाम से एक संगठन बनाया जो आज उत्तर प्रदेश सहित अन्य तमाम राज्यो में सक्रिय हो पत्रकार हितों में लगा हुआ है।जिलाध्यक्ष शैलेष उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रापये का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों का हित ही है आय दिन पत्रकार उत्पीड़न में उन्हें न्याय दिलाने के लिए ग्रापये हमेशा अग्रिम भूमिका में रहा है अभी हाल ही में बलिया के पत्रकारों के साथ हुए उत्पीड़न के मामले में पूरे प्रदेश का ग्रापये संगठन उनके साथ खड़ा रहा। जिसके चलते उन्हें न्याय मिला।उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्रापये के तहसील संरक्षक प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता बहुत ही कठिन काम है खास कर ग्रामीण स्तर की पत्रकारिता।ग्रामीण पत्रकार सीमित संसाधनों में हमेशा जोखिम भरी पत्रकारिता करते रहते है उनकी पैनी नजर हमेशा खोजी खबरों की तलाश में रहती है वे अपनी लेखनी के माध्यम से जनसमस्याओं,सकारात्मक पहलुओ,समाज के दबे कुचले लोगो की समस्याओं को उठाते रहते है।यदि कहि किसी को कोई समस्या होती है या फिर अपना प्रचार प्रसार करना होता है तो उन्हें पत्रकार ही याद आते है परन्तु दुर्भाग्य यह है कि पत्रकारों की चिंता किसी को नही होती सभी सिर्फ उनका उपयोग करना ही जानते है।ऐसे में उनका अपना संगठन ही उनके सुख-दुख में खड़ा रहता है।ग्रापये पडरौना तहसील अध्यक्ष हरिशंकर चौबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रांतीय प्रचारक श्री दुबे जी द्वारा सिंचित कुशीनगर का ग्रापये संगठन नए जिलाध्यक्ष आदरणीय उपाध्याय जी के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर है।ग्रापये की प्रगतशीलता ही इसके संस्थापक स्व.बालेश्वर लाल जी के सपनो को साकार कर रही है।यही उनकी असली श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम के अन्य में कार्यक्रम आयोजक ग्रापये व्लाक अध्यक्ष बिश्वजीत राय ने अभी आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।इस दौरान पत्रकार सुमन्त दुबे, गोबिंद रौनियार,राजन विश्वकर्मा,राजेश शर्मा,दीपक शर्मा,नीरज श्रीवास्तव सहित तमाम ग्रापये सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Topics: नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking