Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 9, 2020 | 1:39 PM
756
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | नवागत थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया ने थाना क्षेत्र के सूरज नगर बाजार में वैश्विक महामारी कोबिड 19,आगामी जन्माष्टमी त्योहार,तथा आय दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर जन आवाम के साथ बैठक किया जिसमे सोशल डिस्टेन्स का पूरा ख्याल रखा गया।
थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है अभी तक बचाव ही इसका इलाज है अतः आप सभी सोशल डिस्टेन्स,मास्क का प्रयोग तथा बार बार हाथ धोने आदि सुरक्षा नियमो पर बिशेष ध्यान दे।साथ ही उन्होंने जन आवाम से आगामी कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को शांति पूर्वक बिना किसी शोर शराबे के साथ मनाने की अपील की।इसी कड़ी में उन्होंने ब्यापारियों और दुकानदारों से अपील की कि थोड़ी सतर्कता बरतने से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है इसके लिए बड़े व्यपारी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगावे, तथा आप सभी दुकानदार मिल कर एक चौकीदार की ब्यवस्था कर ले जो रात में पहरा दे सके।साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे स्तर से भी उक्त चौराहे पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है थोड़ी सतर्कता आप बरते मेरे तरफ से आप सब की सुरक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।इस दौरान हल्का एस आई सभाजीत सिंह के साथ दो दर्जन के लगभग व्यपारी, दुकानदार व आम जन मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया