Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 17, 2020 | 9:52 AM
759
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रदेश कार्य समिति के सदस्य पिपरा बाजार मण्डल के प्रभारी दीपलाल भारती द्वारा उक्त मण्डल के रामजानकी मन्दिर पिपरा बाजार में पहुचकर बूथ सत्यापन हुए कागजातों का जांच किया गया तथा पार्टी के विशेषताओं को बताया गया साथ में मण्डल अध्यक्ष महेशचंद रौनियार महामंत्री विश्वजीत राय उर्फ हलचल बाबू मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि पडरौना विधानसभा के पिपरा बाजार मण्डल के बूथ सत्यापन कार्य पूर्ण होने के बाद 16,17,18 को बूथ कागजो का मिलान किया जा रहा है।मण्डल प्रभारी ने बताया की सूची में पदाधिकारियो के नाम व मोबाइल नम्बर का मिलान किया गया छूटे नामो को क्रमांक के अनुसार जोड़ा गया।लोगो को पार्टी की उपलब्धियां व विशेषता बताई गई साथ ही जनसमस्या को नोट किया गया।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष महेशचंद रौनियार, महामंत्री विश्वजीत राय,लल्लन गुप्ता, दुर्गेश राय,शैलेन्द्र त्रिपाठी,सुनील राय,आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया