Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 16, 2020 | 11:54 AM
996
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा आज की हॉट खबर- सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आए 23 मामले मौके पर मात्र...
पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा बुजुर्ग मे आधा दर्जन लोगों द्वारा मारपीट कर गम्भीर रूप घायल की गई माँ और बेटी मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत से जुझ रही हैं लेकिन घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी हैं।
सौरहा बुजुर्ग के टोला जौरही निवासी जैतुन नेशा ने पुलिस को दिये तहरीर मे बताया है की 12 अगस्त को गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके खेत से जबरन सागौन का पेड़ काट रहे थे।मना करने पर गोलबंद हो आधा दर्जन लोगों ने उसे और उसके बेटी सहाना को धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया।रिश्तेदार उसे जिला चिकित्सालय पडरौना इलाज के लिए ले गये लेकिन हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों को मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया।जहां पर दोनों माँ बेटी जिंदगी मौत से जुझ रही हैं।जैतुन ने आरोप लगाया है की घटना के दिन ही तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की हैं जिसके चलते आरोपी अब इलाज मे सहयोग कर रहे रिश्तेदारों व सहयोगियों को भी धमकी दे रहे है।इस सम्बंध में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह का कहना है की मुक्दमा पंजिकृत किया जा चुका है,आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।