Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 27, 2020 | 5:25 AM
982
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह(Jaswant Singh) का निधन पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शोक जताया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिजनों को इस आघात को सहने की क्षमता प्रदान करें।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का रविवार सुबह निधन हो गया। उन्हें 25 जून को भर्ती कराया गया था और मल्टीअर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम के साथ सेप्सिस का इलाज किया जा रहा था। आज सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘जसवंत सिंह जी ने पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान देश की सेवा पूरी मेहनत से की। अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और बाहरी मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी। उनके निधन से दुखी हूं।’