सतेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
👉पेट व नाभी से जुड़े जुड़वा बच्चों के आरपेशन के लिए मदद की दरकार
👉20 सितम्बर को केजीएमसी लखनऊ में होना है आपरेशन
👉मोतीचक क्षेत्र के भलुहा टोला बेलहियां का मामला
कप्तानगंज कुशीनगर:- विधानसभा हाटा के ग्राम सभा भलुहा टोला बेलहिया में चंदन कन्नौजिया के परिवार को एक वर्ष के पेट व नाभी से जुड़े अपने जुड़वा बच्चों के आपरेशन कराने के लिए मदद की दरकार है क्योंकि कुनबा अत्यंत गरीब व आर्थिक तंगी से जुझ रहा है।
बतादें कि मोतीचक विकास खंड के उक्त गांव निवासी चंदन कन्नौजिया की गर्भवती पत्नी ने बीते 6 नवम्बर 2019 को मेडिकल कॉलेज में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। गनिमत रही कि जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ रहे लेकिन कौतुहल का विषय तब बना जब दोनों जुड़वा बच्चों का पेट व नाभी जुड़ा था। स्थिति को देखकर मेडिकल कालेज के डाॅक्टरों ने केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया लेकिन वहां जच्चा-बच्चा का कुछ दिनों तक इलाज करने के बाद डाॅ0 जे0 बी0 राय ने आपरेशन के लिए कुछ धन इकठ्ठा करने के साथ ही जुड़वा बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए कुछ दिनों के बाद आपरेशन की सलाह दिया था। वर्तमान में परिजन ने 20 सितम्बर को आपरेशन का दिन सुनिश्चित कर लिया गया है लेकिन आपरेशन में होने वाले खर्च के लिए दर-दर भटक रहे है और लोगों से मदद की गुहार लगा रहे है। बतादें कि परिजन अन्त्योदय कार्डधारक है तथा महज तीन कठ्ठा खेत है। ऐसे में चंदन मजदूरी कर घर का जीवीकोपार्जन करता है।ऐसे में गरीब परिवार को बच्चों के ईलाज के लिए मदद की दरकार है!
मुंबई 26/11की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी भाववीनी श्रद्धांजलि.। ◆अच्छी पुलिसिंग के…
इस बार दिपावली की तैयारी पूजन एवं लाभ पर ज्योतिष गुरु डाँ.बिपिन पाण्डेय अध्यक्ष…
कुशीनगर: प्रधान संघ ब्लॉकअध्यक्ष प्रभुनाथ प्रसाद व उपाध्यक्ष विजय बहादुर राय बने आज की…
रामकोला/कुशीनगर | रामकोला नगर के वार्ड नं0 3 निवासी दीपक त्रिपाठी का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट…