News Addaa WhatsApp Group link Banner

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 16 जोड़ो ने लिए फेरे

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 14, 2020 | 7:10 PM
914 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 16 जोड़ो ने लिए फेरे
News Addaa WhatsApp Group Link

 

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़ : 25 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत,...

सामुहिक विवाह समारोह मे 16 जोड़ो ने लिए फेरे
 
कप्तानगंज कुशीनगर:-  मोतीचक विकास खंड के नवनिर्मित सभागार कक्ष में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सुकरौली व मोतीचक के कुल 16 जोड़ो का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ।   
  
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिन सोमवार को  तकरीबन 11 बजे मोतीचक बीडीओ सुप्रिया की अध्यक्षता में आचार्य मारकंडेय तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, जयप्रकाश पाण्डेय के द्वारा दोनों ब्लाक क्षेत्रों से आये 16  जोड़ों का विवाह हिंदू धार्मिक रीतिरिवाजों के अनुसार  सम्पन्न कराते हुए सभी नवविवाहित जोड़ों के सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया l
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे हाटा विधायक पवन केडिया और मोतीचक ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महातम प्रसाद व सुकरौली के ब्लाक प्रमुख प्रमोद सिंह तथा मोतीचक प्रधानसंघ के अध्यक्ष यशवंत राव उर्फ गुड्डू ने नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ वस्त्र व लिफाफा देकर स्वर्णिम भविष्य की बधाई दी। इस दौरान विधायक श्री केडिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार विकास के साथ-साथ गांवो में गरीब लड़के-लड़कियों के विवाह के लिए भी लिए तत्पर है इसके लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाकर गरीब,निर्धन कन्याओं को परिणयसुत्र में पिरोने का कार्य कर रही है। बीडीओ सुप्रिया ने बताया कि इस योजना में 35 हजार रूपये कन्या के खाते में भेजा जा रहा है तथा प्रत्येक वैवाहिक जोड़ेे को एक-एक मोबाईल फोन, बर्तन गहने आदि सहित 14 सामान विभागद्वारा उपलब्ध कराया गया है। उक्त अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा नव विवाहित जोड़ोको अंगवस्त्र एवं नगद देकर शुभकामनाएं दीlइस अवसर पर एडीओं समाज कल्याण योगेन्द्र सिंह, एडीयो पंचायत अनवारूल हक, वरिष्ठ लेखाकार यतिन्द्र मोहन मल्ल, पवन तिवारी, मनीष पाण्डेय, सत्येंन्द्र दुबे, कुंवर आकाश सिंह, विजय साहनी, रामनेति यादव सहित तमाम जनप्रतिनिधि गण व अभिभावक गण मौजूद रहेl

Topics: कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking