News Addaa WhatsApp Group link Banner

यूपी में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल? जानें योगी सरकार ने क्या कहा!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Sep 17, 2020 | 7:02 AM
1047 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

यूपी में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल? जानें योगी सरकार ने क्या कहा!
News Addaa WhatsApp Group Link

नई दिल्ली | जानलेवा महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते स्कूल और कॉलेज (School and Colleges) समेत देशभर के शिक्षण संस्थान पिछले करीब 6 महीने से बंद हैं. हालांकि अधिकतर राज्यों ने स्कूल खोले जाने को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने नए दिशानिर्देशों के अनुसार 21 सितंबर से नौवीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की बात कही थी, लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

आज की हॉट खबर- जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : बीस वर्षीय युवक की...

कम से कम इस महीने तक तो बंद रखे जाएंगे स्कूल

दरअसल, टाइम्सनाउ के अनुसार उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में 21 सितंबर से स्कूल खोले जाने की उम्मीद नहीं के बराबर नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि यूपी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. दिनेश शर्मा के अनुसार, इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि स्कूलों को आंशिक रूप से खोले जाने की अनुमति दे दी जाए. कम से कम इस महीने तो स्कूल खोले जाने की संभावना नहीं है. बच्चों की सुरक्षा अहम मसला है, जिससे किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जा सकता.

दिल्ली में नहीं खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश में स्कूल खोले जाएंगे या नहीं, इस पर अंतिम फैसला प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही करेंगे. हालांकि यूपी सरकार का फिलहाल ऐसा कोई इरादा नजर नहीं आ रहा है. यहां तक कि पेरेंट्स ने भी कोरोना काल में अपने बच्चों को स्कूल भेजने में असमर्थता जताई है.

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking