News Addaa WhatsApp Group link Banner

यूपी में पशुधन घोटाले के बाद नमक घोटाला, योगी सरकार के मंत्री जय प्रकाश निषाद से हो सकती है पूछताछ

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Sep 16, 2020 | 11:53 AM
1340 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

यूपी में पशुधन घोटाले के बाद नमक घोटाला, योगी सरकार के मंत्री जय प्रकाश निषाद से हो सकती है पूछताछ
News Addaa WhatsApp Group Link

लखनऊ. यूपी (Uttar Pradesh) में पशुधन घोटाले के बाद अधिकारियों व मंत्रियों की मिलीभगत से एक और घोटाले (Scam) की सुगबुगाहट तेज हो गई है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में नमक (Salt Scam) की सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर हुए करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े में भी पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद (Minister Jai Prakash Nishad) की संलिप्पतता का शक है. जानकारी इकट्ठा करने के लिये राज्यमंत्री से पुलिस (Police) पूछताछ करेगी.

आज की हॉट खबर- जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : बीस वर्षीय युवक की...

नोटिस भेजने की तैयारी में पुलिस

इस मामले में पुलिस राज्यमंत्री को पूछताछ के लिये नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है. बता दें मंत्री से पशुधन फर्जीवाड़े में एसीपी गोमती नगर पूछताछ कर चुकी हैं. इन दोनों ही फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी आशीष राय का मंत्री के दफ्तर काफी आना-जाना था. पुलिस को शक है कि मंत्री को भी इस नये फर्जीवाड़े की जानकारी हो सकती है.

इससे पहले इस घोटाले में आया था नाम

इससे पहले यूपी के पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई के नाम पर ठगी हुई थी. पशुपालन विभाग के मामले की जांच के दौरान ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का फर्जीवाड़ा सामने आया था. इसमें गुजरात के व्यापारी नरेन्द्र पटेल ने एफआईआर दर्ज करायी थी, जिसमें पत्रकारों के साथ ही अधिकारियों ने व्यापारी को पशुधन विभाग मे ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों रूपये ठगे थे. इसके लिये बकायदा एक फर्जी दफ़्तर तैयार किया गया था.

कई अधिकारी भी जांच के दायरे में

बताया जा रहा है कि मंत्री जय प्रकाश निषाद की इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अभी तक जो बात सामने आ रही है उसमे कई अधिकारी भी नप सकते हैं. कहा जा रहा है कि यह घोटाला भी करोड़ों में हैं.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking