Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 6, 2023 | 8:22 PM
625
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर।विकास खण्ड विशुनपुरा क्षेत्र के साँवारी तेतरी देवी पब्लिक स्कूल पखनहाँ में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल और पुष्प वर्षा कर रंगो के त्यौहार होली की मंगल कामना की गई विद्यालय परिषद में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के संचालक अशोक कुशवाहा ने कहा कि हमारा देश पुरातन काल से ही उत्सव धर्मी रहा है होली सिर्फ रंगों का त्योहार ही नहीं बल्कि यह सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द का प्रतीक है।वापसी आत्मीयता एवं सहभागिता का अनूठा पर्व है विद्यालय के प्रधानाचार्या कुशवाहा ने कहा की होली पर्व अधर्म पर धर्म का विजय का भी संदेश देता है उन्होंने कहा कि त्यौहार का सजीव चित्र तभी संभव है जब हम अपनी अच्छी सोच और सकारात्मक विचारों को उन्नतशील बनाएं।होली मिलन समारोह का शुरुआत शिक्षकों द्वारा बच्चों को तिलक लगाने से हुई छात्रों ने गुरुजनों को होली पर्व की शुभकामनाएं दिया तो गुरुजनों ने छात्रों को भी मंगल कामना का आशीर्वाद दिया इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक अरविंद राजकुमार चौधरी सुबोध कुमार रीना अनूप मंजू आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया