Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 2, 2020 | 2:39 PM
884
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
एक सप्ताह से जला टांसफार्मर, उमस भरी गर्मी में जीने को लोग मजबूर
सुकरौली बाजार कुशीनगर, विद्युत उपकेंद्र हाटा के अंतर्गत सुकरौली विकास खंड के गाँव शंखापार माफी मे एक सप्ताह से 63 के०वी० का टांसफार्मर जलने से विद्युत उपभोक्ता परेशान है।एक तरफ प्रदेश सरकार24से48घंटे मे जले टांसफार्मर बदलने की दावा कर रही है वही सप्ताह भर से लोग टांसफार्मर जल जाने के कारण उमस भरी गर्मी में जीने को विवश व मजबूर हैं।गाँव के गुरुदेव सिंह सहित अन्य लोगो का कहना है कि 1912 नं. पर शिकायत दर्ज कराया गया है परंतु अब तक टांसफार्मर नही लगा है जिसे ग्रामीण उमस भरी गर्मी में जीने को बिवश व मजबूर हैं।
Topics: कुशीनगर पुलिस