मो. अजहर/NewsAddaa
एयरपोर्ट की जमीन पर किसी तरह के अवैध निर्माण नहीं होने देंगे: एसडीएम कसया
कसया/कुशीनगर : कुशीनगर ज़िले में विगत कई वर्षों से कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य चल रहा है जिसको लेकर समय समय पर दैनिक अखबारों में इस पर होने वाले हवाई उड़ान को लेकर समाचार प्रकाशित होता रहा है तथा ज़िले के समस्त नागरिक ताक लगाए हुये हैं कि कब उड़ाने चालू हो और कुशीनगर का विकास कार्य तेजी से बढ़े तथा कुशीनगर के साथ ही आस पास के जिलों के लोगों को इसका लाभ मिल सके। लोगों में अक्सर चर्चायें सुनने को मिलती रहती है कि हवाई उड़ान चालू होने से ज़िले के विकास के साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा तथा विदेश में रोजगार कर रहे लोगों को लखनऊ और गोरखपुर के बजाय अपने गृह जनपद में पहुंचने में काफी आसानी रहेगी।
सूचना मिलते ही एसडीएम कसया ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया
एयरपोर्ट की पुरानी जमीन जो कि वार्ड नंबर 12 वीर अब्दुल हमीद नगर में स्थित है वहां के स्थानीय दबंगों द्वारा इस वैश्विक महामारी में जब कि सभी कर्मचारी इस महामारी की लड़ाई में शामिल होने के कारण व्यस्त हैं और शायद कोई इस पर ध्यान ना दे सकेगा इस मंशा से एयरपोर्ट की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर जेसीबी द्वारा एयरपोर्ट की भूमि पर पोखरा का निर्माण कार्य का योजना बना रहे थे कि तभी एसडीएम कसया को इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर राजस्व विभाग के वरिष्ठ एवं हल्का लेखपाल
द्वारा स्थिति का जायजा लेते हुए एसडीएम ने तत्काल अवैध कब्जे को रोकने का फरमान जारी किए जिस पर मौके पर पहुंचे उक्त कर्मचारी ने एसडीएम कसया के निर्देशन में दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने की मंशा पर पानी फ़ेर दिया ।
मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी ने दी हिदायत
जहां सरकार द्वारा किसानों की भूमि को अच्छी-खासी रकम देकर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए खरीदा गया है ताकि एयरपोर्ट का विस्तार हो सके वहीँ जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय दबंगों द्वारा एक ज़माने से खाली पड़े कुशीनगर एयरपोर्ट की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश को एसडीएम कसया के निर्देशन में राजस्व विभाग के वरिष्ठ लेखपाल हरिशंकर सिंह ने लगाम लगाते हुए विशेष हिदायत दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा एयरपोर्ट की भूमि पर अवैध कब्जा या कोई अन्य कार्य की सूचना मिलती है तो प्रशासन उसे किसी भी हाल में नहीं बक्सेगा। 
तरयासुजान, कुशीनगर । रामराज ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता तरयासुजान के ग्रुप बी के प्रथम…
कुशीनगर। जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम…
तरयासुजान, कुशीनगर । जब हम अपने बुजुर्गों को याद करेंगे तो आने वाली पीढ़ी…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति – नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं…