Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 13, 2020 | 3:47 PM
1228
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश चौहान की रिपोर्ट
कोल्ड्रिंक पीते ही महिला बेहोश
-स्प्राइट कम्पनी का था पेय पदार्थ
रामकोला -कुशीनगर
रामकोला थाना क्षेत्र के चन्दरपुर बरवा छावनी निवासी पूजा देवी पत्नी उपेंद्र पासवान उम्र 22 वर्ष गाँव के ही चौराहे पर स्थित बशिष्ट बिल्डिंग मैटेरियल एवं किराना स्टोर के दुकान से स्प्राइट कंपनी की कोल्ड्रिंक मंगाया। कोल्ड्रिंक पीते ही महिला बेहोश हो गयी ।परिजनों के अनुसार पेय पदार्थ में एल्कोहल की मात्रा होने की बात बताया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के सहयोग से अपने निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला पहुच इलाज कराया। इस संबंध में डाक्टर एपी गुप्ता ने बताया महिला का इलाज कर दिया गया है। हालत मे सुधार हो रहा है।कोल्ड्रिंक में क्या मिला है यह जांच का विषय है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना रामकोला