Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 15, 2020 | 8:16 PM
664
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
➡️ गोपालगंज – भोरे में मीट कारोबारी की हत्या, चाकू से हत्या कर शव को चंवर में फेंका, कोरेया का रहने वाला था मीट कारोबारी, भोरे – कटेया मुख्य पथ के समीप बड़हरा जाने वाली सड़क के पास हुई घटना, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी।
➡️गोपालगंज – डीएम अरशद अजीज ने थावे आरटीपीएस सेंटर का किया औचक निरीक्षण। मौके से तीन दलाल गिरफ्तार। दो अवैध दुकानों को किया गया सील। शिकायत मिलने के बाद डीएम ने खुद किया था औचक निरीक्षण।
➡️ गोपालगंज – युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत। मृतक की माँ ने पत्नी और ससुर पर लगाया हत्या का आरोप। मृतक के ससुर पर घर का ताला तोड़ कर चोरी करने का भी आरोप। मीरगंज के नरैनिया गांव का मामला।
➡️ गोपालगंज थावे थाना क्षेत्र के गवन्दरी गांव में बाइक के धक्के से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि विदेशी टोला गांव निवासी पूजा देवी सामान की खरीदारी करने के लिए पैदल ही थावे जा रही थी तभी यह घटना गवन्दरी गांव के समीप तेज गति से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
➡️गोपालगंज बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि हजियापुर गांव निवासी महिला गायत्री देवी अपने पति के साथ सर्फरा गांव स्तिथ मायके से लौट रही थी देवापुर गांव के समीप तेज गति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दिया सिसमे पति पत्नी घायल हो गए।
➡️ गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक वार्ड 5 में सम्पति बटवारे को लेकर हुई मारपिट की घटना में पिता पुत्र घायल हो गए वही इस घटना में घायल भरत यादव, उज्जवल यादव ने बताया कि पूर्व से ही संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था तभी आज किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिससे नाराज आरोपीतो ने लाठी डंडा व इट से हमला कर पिता-पुत्र को घायल कर दिया जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
➡️ गोपालगंज गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में सनकी कुत्ते के हमले से 2 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सुजानपुर गांव में अलग-अलग जगहों पर सनकी कुत्ते ने हमला कर दो लोगो को घायल कर दिया जिसमे उमा शर्मा दूसरा घायल मोहित कुमार शामिल है दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग