Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 30, 2020 | 9:16 PM
735
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
🔰 गोपालगंज – अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार सहित तीन लोगों को कुचला। एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल। सड़क किनारे मछली खरीदने के लिए लगी थी भीड़। बरौली के सुरवल मोड़ पर हुआ हादसा।
🔰 गोपालगंज – बीमार पिता से मिलने जा रही बेटी की सड़क हादसे में मौत। पति गंभीर रूप से जख्मी। हथुआ अनुमंडल कार्यालय के समीप की घटना। पटना ले जाने के दौरान हुई रास्ते मे महिला की मौत।
🔰 गोपालगंज – जदयू विधायक पप्पू पांडेय के दो करीबी डबल मर्डर मामला। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दो संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने किया रिहा। पुलिस ने जांच ने पाया दोनों व्यक्तियों को निर्दोष। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल से दो व्यक्तियों को पकड़ कर जमकर की थी पिटाई, फिर पुलिस को सौंपा था।
🔰गोपालगंज – कुख्यात सुरेश यादव को एक बार फिर जान से मारने की मिली धमकी। धमकी भरा कॉल का ऑडियो हुआ वायरल। धमकी देने वालो ने जदयू विधायक पप्पू पांडेय के करीबियों के हत्या का खुद को बताया हत्यारा।
🔰गोपालगंज – एक ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने मारी ट्रक। पिछले ट्रक का चालक बुरी तरह जख्मी। सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। अगले ट्रक का चालक मौके से ट्रक छोड़ हुआ फरार। मांझा के दानापुर मोड़ के समीप एनएच-28 की घटना।
🔰 गोपालगंज – कार्तिक पूर्णिमा आज। डुमरिया घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। स्नान कर पूजा अर्चना करने में जुटे श्रद्धालु। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम।
🔰 गोपालगंज – गुरुनानक जयंती आज। बंद रहेंगे सभी बैंक। कल से खुलेंगे सभी कार्यालय और बैंक।
🔰 गोपालगंज – जदयू विधायक पप्पू पांडेय के दो करीबी डबल मर्डर मामला। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दो संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने किया रिहा। पुलिस ने जांच ने पाया दोनों व्यक्तियों को निर्दोष। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल से दो व्यक्तियों को पकड़ कर जमकर की थी पिटाई, फिर पुलिस को सौंपा था।
🔰गोपालगंज – कुख्यात सुरेश यादव को एक बार फिर जान से मारने की मिली धमकी। धमकी भरा कॉल का ऑडियो हुआ वायरल। धमकी देने वालो ने जदयू विधायक पप्पू पांडेय के करीबियों के हत्या का खुद को बताया हत्यारा।