News Addaa WhatsApp Group

जिले में अवैध नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों की भरमार-रामचंद्र सिंह

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Jul 6, 2020  |  12:13 PM

877 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जिले में अवैध नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों की भरमार-रामचंद्र सिंह

कुशीनगर में अबैध नर्सिंग होम/ हॉस्पिटलों की भरमार
मानकविहीन डिग्री धारक चला रहे नर्सिंग होम- रामचंद्र सिंह

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

रामकोला /कुशीनगर

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ताओं ने जनहित मुद्दे को लेकर सात सूत्रीय माँगों का ज्ञापन यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कुशीनगर को संबोधित डॉक्टर उमेश चंद्र यादव चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कप्तानगंज को सौपते हुए माँग किया गया है कि जनपद कुशीनगर में अवैध नर्सिंग होम/हॉस्पिटल की भरमार हो गयी है और कुछ ऐसे नर्सिंग होम/हॉस्पिटल है जो बिना लाइसेन्स से चल रहे है और वहाँ पर जो डॉक्टर बैठते है उनका मानक के अनुसार डिग्री भी नही है| इन नर्सिंग होम/हॉस्पिटल पर दवा कराने के बाद मरीजों की हालत बिगड़ जाती है ऐसे हालात में नर्सिंग होम/हॉस्पिटल द्वारा मनमानी तरीके से रकम वसूला जाता है जो जनहित में उचित नही है| हमारा यूनियन माँग करता है कि जनपद के कोटवा बाजार, कप्तानगंज, बोदरवार, रामकोला, पडरौना ,हाटा और तमकुही के नर्सिंग होम/हॉस्पिटल की गहन जाँच किया जाय और जो दोषी है उनके ऊपर कार्यवाही किया जाय| जनपद के कुछ गरीबों और किसानों द्वारा ज्ञात हुआ है कि सरकारी अस्पतालों द्वारा दवा मरीजों को नही दिया जा रहा है| मरीजों को दवा डॉक्टरों द्वारा बाहर से लेनें के लिये अलग से पर्ची बनाई जाती है जो बिल्कुल ठीक नही है| सबसे ज्यादा इसकी शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा बाजार, मथौली, कप्तानगंज, रामकोला और जिला अस्पताल पडरौना में है| उस पर तत्काल लगाम लगाया जाए जो जनहित में होगा| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कप्तानगंज में महिला वार्ड की हालात बिल्कुल दयनीय है| इस वार्ड में फटे हुए गद्दे और गंदा चादर का इस्तेमाल हो रहा है जो उचित नही है| सामुदायिक केंद्र, कप्तानगंज में एक्सरे मशीन और साथ ही साथ एक हड्डी के डॉक्टर की ब्यवस्था किया जाए जो इस क्षेत्र के जनता की माँग है| कोरोना महामारी के चलते जनपद के सभी अस्पतालों के साथ साथ उसके अगल बगल एरिया का भी साफ सफाई कराया जाय जो जनहित में होगा| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कप्तानगंज के अगल बगल एरिया में घास -फूश का भरमार हो गया है जिसके वजह से अस्पताल में मच्छरों का प्रकोप कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है और बरसात के मौसम में तरह तरह की बीमारियों का प्रकोप होने का खतरा होने की आशंका भी है| सफाई कराया जाय जो जनहित में होगा| बरसात का मौसम शुरू हो चुका है इस मौसम में साँप काटने का मामला ज्यादा ही नजर आता है| इस बात को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में साँप, सियार और कुत्ता के काटने का टीका उपलब्ध कराया जाय जो जनहित में होगा| अन्त में यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा है कि यदि उपरोक्त माँगो के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही नही किया गया तो हमारा यूनियन जनहित में कोई भी निर्णय लेने के लिये बाध्य होंगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी आपके साथ साथ शासन प्रशासन की भी होगी| इस मौके पर यूनियन के जिला महासचिव मुनि प्रमोद कुमार वर्मा, जिला सचिव चेतई प्रसाद, तहसील अध्क्षय रामप्यारे शर्मा, जिलाध्यक्ष गोरखपुर महेश्वर सिंह, रामाधार प्रसाद,राधे प्रसाद, जवाहर प्रसाद, रामा प्रसाद के साथ साथ आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे|

संबंधित खबरें
पालघर◆मुंबई 26/11 की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को केसीएन कल्ब की ओर से दी गयी श्रद्धा
पालघर◆मुंबई 26/11 की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को केसीएन कल्ब की ओर से दी गयी श्रद्धा

मुंबई 26/11की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी भाववीनी श्रद्धांजलि.। ◆अच्छी पुलिसिंग के…

दीपावली विशेष:- तैयारी,पूजन एवं लाभ ज्योतिष गुरु संग.।
दीपावली विशेष:- तैयारी,पूजन एवं लाभ ज्योतिष गुरु संग.।

इस बार दिपावली की तैयारी पूजन एवं लाभ पर ज्योतिष गुरु डाँ.बिपिन पाण्डेय अध्यक्ष…

Kushinagar: Prabhunath Prasad became the head union block president and vice-president Vijay Bahadur Rai.
Kushinagar: Prabhunath Prasad became the head union block president and vice-president Vijay Bahadur Rai.

कुशीनगर: प्रधान संघ ब्लॉकअध्यक्ष प्रभुनाथ प्रसाद व उपाध्यक्ष विजय बहादुर राय बने आज की…

रामकोला में आर आर टी टीम ने किया डोर टू डोर एंटी जन कीट से जाँच
रामकोला में आर आर टी टीम ने किया डोर टू डोर एंटी जन कीट से जाँच

रामकोला/कुशीनगर | रामकोला नगर के वार्ड नं0 3 निवासी दीपक त्रिपाठी का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking