विश्वजीत राय की रिपोर्ट
पिपरा बाजार/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र निवासी एक विकलांग ब्यक्ति ने थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया को प्रार्थना पत्र सौप गांव निवासी ही एक सजातीय युवक पर अपने साले की नाबालिग पुत्री को बहाल-फुसला अपने चंगुल में फंसा अश्लील फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाए हुए कार्यवाही की मांग की है।
उक्त विकलांग ब्यक्ति ने अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपी युवक मेरे साथ ही रहकर बाहर में काम करता था चूंकि गांव का व सजातीय होने के कारण उसका मेरे घर आना जाना रहता था।इसी दौरान उसने मेरे साथ रह कर पढ़ रही मेरे साले की नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर उसका अश्लील फोटो खींच कर उसे ब्लैक मेल करने लगा जब उक्त पीड़ित नाबालिग परेशान हो गई तो उसने उक्त प्रकरण से मुझे अवगत कराया।जब मैंने उसे समझाया तो वह उक्त अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तथा उस पीड़िता को तरह तरह की धमकी देने लगा है जिससे उसके साथ साथ हम लोगो को मानसिक परेशानी हो रही है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
मुंबई 26/11की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी भाववीनी श्रद्धांजलि.। ◆अच्छी पुलिसिंग के…
इस बार दिपावली की तैयारी पूजन एवं लाभ पर ज्योतिष गुरु डाँ.बिपिन पाण्डेय अध्यक्ष…
कुशीनगर: प्रधान संघ ब्लॉकअध्यक्ष प्रभुनाथ प्रसाद व उपाध्यक्ष विजय बहादुर राय बने आज की…
रामकोला/कुशीनगर | रामकोला नगर के वार्ड नं0 3 निवासी दीपक त्रिपाठी का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट…