*बरामद/कुशीनगर*
पिकप से तस्करी कर ले जाये जा रहे 150 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिकफ्तार
जनपद में लगातार चल रहे अबैध कारोबारियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री, निष्कर्षण,परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा समऊर बाजार से सत्येन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामविचार राय सा0 सबलपुर थाना सोनपुर जिला छपरा बिहार को एक पिकप सं0 BR-31-G-2688 से 150 पेटी अंग्रेजी शराब फ्रूटी पैक (प्रत्येक पेटी में 48 अदद फ्रुटी तथा प्रत्येक पैकेट में 180 ML ) तस्करी कर ले जाये जा रहे अवैध शराब को बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 336/2020 धारा 60 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
अभि0 के कब्जे से एक पिकप सं0 BR-31-G-2688 से 150 पेटी अंग्रेजी शराब फ्रूटी पैक कुल 1296 लीटर (प्रत्येक पेटी में 48 अदद फ्रुटी तथा प्रत्येक पैकेट में 180 ML ) शराब की कीमत 7 लाख रुपया व पिकप गाडी की कीमत 8 लाख रुपया ( कुल कीमत लगभग 1500000/- (पन्द्रह लाख) रूपये।)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक मृत्युजंय सिह
2.उ0नि0 श्री रमेश पुरी प्रभारी चौकी समऊर बाजार
3.हे0का0 रविन्द्र सिंह चौकी समऊर बाजार
4.हे0का0 सुनील कुमार सिंह चौकी समऊर बाजार
5.का0 महेन्द्र यादव चौकी समऊर बाजार
6.का0 उमाशंकर यादव चौकी समऊर बाजार
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…