पढिये कुशीनगर पुलिस का आज का अभियान, क्या मिली कामयाबी
जनपद कुशीनगर में अपराध औऱ अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण कायम करने के लिये पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के दिशा निर्देश में विभिन्न अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे आज जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने अभियान को सफल बनाने में यह कार्यवाही किया है।
थाना कसया-
थाना कसया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जयराम पुत्र सत्तन साकिन भैसहा सदर टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 323/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना विशुनपुरा-
थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मधु उर्फ मधुरेन्द्र पुत्र रामाकान्त साकिन अमवा दीगर टोला भरवटीया थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 87/19 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना बरवापट्टी-
थाना बरवापट्टी पुलिस टीम द्वारा दो बाल अपचारी को अन्तर्गत मु0अ0सं0 32/2020 धारा 323,504,506,452,354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना रामकोला-
थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों 1. आकाश गौतम पुत्र रामहर्ष, 2. रामहर्ष प्रताप पुत्र सोमन प्रसाद, 3. अंकित पुत्र रामहर्ष, 4. अजरुद्दीन सिद्दकी पुत्र जलालुद्दीन , 5. हासिम सिद्दकी पुत्र जलालुद्दीन, 6. अरफात सिद्दकी पुत्र जलालुद्दीन, 7. अब्बास सिद्दकी पुत्र लकमुद्दीन, 8. तौकिद पुत्र खुशुबुद्दीन, 9. मुर्तजा पुत्र अजीज निवासीगण धुवाटीकर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 136/2020 धारा 147,148,188,269,270,271 भादवि व 7 सीएलए एक्ट, 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 43 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…