Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 2, 2020 | 5:31 AM
673
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने गुरुवार को ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल करते हुए अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi) को सूचना प्रमुख के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) को नए प्रमुख सूचना सचिव बनाया गया है.
राज्य सरकार ने गुरुवार को हम प्रशासनिक फेरबदल में संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव सूचना विभाग बनाया गया है. जबकि बाबू लाल मीना को प्रमुख सचिव समाज कल्याण का पदभार सौंपा गया है. वहीं मनोज सिंह से समाज कल्याण विभाग हटा कर अपर मुख्य सचिव सचिव उद्यान बनाया गया है. और सरोज कुमार को MD पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग का पदभार सौंपा गया है.