सम्मान/कुशीनगर
♂♂लाँकडाऊन के दौरान उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु!
♀♀कुशीनगर एसपी विनोद कुमार मिश्रा को मिला कोरोना योद्धा सम्मान।
अपराध सबाददाता,सुरेन्द्र/न्यूज अड्डा
कुशीनगर। कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी के कारण समूचें देश में एकाएक की गयी लाँकडाऊन के बाद अचानक से पटरी से उतरती जीवन धारा एवं आम लोगों के मन में भय का माहौल के साथ रोजी रोजगार व रोजमर्रा के सामानों की आपूर्ति की समस्याओं के बीच शासन के दिशानिर्देशों को सही तरह से अमलीजामा पहनाते हुए जिले में अमन शांति के साथ आम लोगों के जरूरतों को पुरा करने में कठिन लेकिन श्रेयस्कर परिश्रम करते हुए प्रवाशी मजदूरों को उनके निवास स्थान तक पहुंचाने खानेपीने के सफलतम प्रयास को बड़े सलिके से संपन्न कराने के मद्देनजर पुलिस अधिक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्रा (आईपीएस) को सामाजिक संस्था ” उम्मीद एक सहारा फाऊंडेशन” लखनऊ की ओर से कोरोनावारिर्यस सम्मान से नवाजा गया है*।
ज्ञातव्य रहे कि जनपद कुशीनगर उत्तर प्रदेश का वह सीमावर्ती ईलाका है। जो पूर्व और दक्षिण की छोर पर बिहार से सटा हुआ है। हमेशा संवेदनशील ईलाके के रुप में चर्चित भी रहा है ऐसे में अचानक से लाँकडाऊन की शासन से घोषणा के बाद कानून व्यवस्था ठीक रख पाना बड़ी चुनौतीपूर्ण रहा है। जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करना एवं लोगों से घरों में रहने के लिए प्रेरित करना साथ ही क्वाराटाईन सेंटर, अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड ,सामान्य बिमारियों वाले लोगों का समुचित ईलाज के दिक्कतों को लेकर कवायद जिला पुलिस के लिए बड़ी समस्या रही है।लेकिन योग्य प्रशासनिक अनुभवों के कारण समस्याओं का निपटारा आसानी से होता रहा है। आज आलम यह है कि लाँकडाऊन 4.0 के घोषणा के बाद भी जिले में स्थिति सामान्य है। कोरोना से जारी जंग में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाँप,स्वयं सेवी स़ंस्थाओं के साथ जिला पुलिस कदमताल मिलाये डटकर मुकाबला कर रहे है। जिसके लिए बधाई के पात्र है कोरोना योद्धाओं में श्रेष्ठ पुलिस अधिक्षक कुशीनगर।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…