Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 26, 2021 | 7:26 PM
523
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फणीन्द्र पाण्डेय/न्यूज़ अड्डा
कप्तानगंज/कुशीनगर। सपा नेता अखिलेश यादव के अहवाहन पर पूर्व डाक्टर पूर्णमासी देहाती नेतृत्व में किसान बिल का विरोध प्रदर्शन रामकोला अपने आवास से टैक्ट्रर रैली निकाल कर कप्तानगंज पहुँच कर नगर भ्रमण कर तहसील प्रांगण में जन सभा किया जिसमें तमाम गांव के किसानों ने अपने ट्रैक्टर के साथ रैली में शामिल हुआइस दौरान हरीश राणा सभासद रामचन्द्र निषाद काशी नरेश सिंह घनश्याम यादव रामपृत यादव सहित तमाम समाजवादी नेता व किसान मौजूद रहे।