News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: एयरपोर्ट से कब है कहाँ की उड़ान,पढ़े पूरी खबर

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Oct 21, 2021 | 8:35 AM
2152 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: एयरपोर्ट से कब है कहाँ की उड़ान,पढ़े पूरी खबर
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली से कुशीनगर की फ्लाइट सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

दिल्ली से एसजी-2987 दोपहर 12 बजे उड़कर 1.35 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेगी। जबकि यहां से 1.55 बजे उड़ान भरकर एसजी-2988 दोपहर 3.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

कुशीनगर से मुम्बई की उड़ान सप्ताह में तीन दिन होगी और एसजी-131 कुशीनगर एयरपोर्ट से 3.15 बजे उड़कर शाम छह बजे मुम्बई पहुंचेगी।

जबकि एसजी-4039 दोपहर 3.25 बजे कुशीनगर से उड़कर से शाम 5.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

यह भी सप्ताह में तीन दिन उड़ेगी। उधर इंडिगो और एयर इंडिया विमानन कंपनियों ने भी दिल्ली और मुम्बई के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है। हालांकि इस पर अभी तक कोई शेड्यूल नहीं आया है।

उड़ान के लिए समय सारणी

फलाइट नम्बर एयरपोर्ट से एयरपोर्ट तक सप्ताह में उड़ान की संख्या

  • एसजी-2987 दिल्ली 12 बजे दोपहर कुशीनगर 1.35 बजे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार
  • एसजी-2988 कुशीनगर 1.55 बजे दिल्ली 3.50 बजे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार
  • एसजी-131 मुम्बई 12.10 बजे कुशीनगर 2.45 बजे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार
  • एसजी-132 कुशीनगर 3.15 बजे मुम्बई शाम छह बजे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार
  • एसजी-4038 कोलकाता 1.35 बजे कुशीनगर 3.20 बजे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
  • एसजी-4039 कुशीनगर 3.40 बजे कोलकाता 5.25 बजे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार

50 किमी दायरे में लोगों को मिलेगी 17 उड़ानों की सुविधा

गोरखपुर एयरपोर्ट से कुशीनगर एयरपोर्ट की दूरी महज 50 किलोमीट की है। इन दोनों शहरों के एयरपोर्ट से यात्रियों को एक-दो नहीं बल्कि 17 उड़ानों की सुविधा मिलेगी। गोरखपुर से इन दिनों दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, गोवा, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज, बेंगलुरु और हैदराबाद शहरों के लिए 14 उड़ानें हो रही हैं। जबकि 26 नवम्बर और 18 दिसम्बर से कुशीनगर एयरपोर्ट से 3 शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी।

300 यात्री एक साथ कर सकते हैं चेक इन

260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 3600 वर्गमीटर में फैले नए टर्मिनल भवन के साथ कुशीनगर हवाई अड्डा तैयार किया है। नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों के लिए आने-जाने की सुविधा प्रदान करेगा। बौद्ध सर्किट के लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, राजगीर, संकिसा और वैशाली की यात्रा अब कम समय में पूरी हो सकेगी।

अंतरराष्ट्रीय उड़ान से इन देशों की हो जाएगी कनेक्टिविटी

अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रारंभ होने से श्रीलंका, जापान ,ताइवान ,दक्षिण कोरिया, चीन, थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से सीधे अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी। पर्यटकों को कुशीनगर पहुंचने में भी सुगमता होगी। वहीं घरेलू उड़ान शुरू होने से बौद्ध सर्किट के लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर श्रावस्ती, राजगीर, संकिसा एवं वैशाली की यात्रा पर्यटक पहले से कम समय में पूरी कर सकेंगे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking