Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 30, 2022 | 7:12 PM
472
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रोजगार मेला का किया गया आयोजन
कुशीनगर।
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शरद चंद्र सागरवल ने बताया कि
दिनांक 30.06.2022 का एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन राजकीय आई टी आई परिसर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें जे०मी०एस० इण्डिया प्रा०लि० कम्पनी ने प्रतिभाग – किया जिसमें 60 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार के माध्यम से 14 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उक्त रोजगार मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, वीरेन्द्र कुमार प्रभारी अप्रेन्टिस कार्यदेशक पडरौना. श्री पारसनाथ अनुदेशक श्री वर्मा अनुदेशक श्री रंजीत कुमार, अनुदेशक, श्री अनिल वर्मा अनुदेशक, श्री अमित मौर्या अनुदेशक श्री अभय कुमार श्रीवास्तव एमआईएस मैनेजर, श्री विवेक ठाकुर आपरेटर श्री धर्मेन्द्र प्रजापति कार्यालय सहायकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पडरौना के अधिकारीगण / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस