Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 10, 2021 | 7:33 PM
1092
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरिया। जनपद में थाना कोतवाली एवं थाना खुखुन्दू का क्षेत्रफल बड़ा होने के फलस्वरुप इन थानों से गॉवों को काटकर नया थाना जिसका नाम कोतवाली देहात होगा, का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस नये प्रस्तावित थाना कोतवाली देहात में कुल 78 गॉव होगें, जिसमें 25 गॉव थाना कोतवाली व 53 गांव थाना खुखुन्दू के होगें। थाना कोतवाली के जिन गॉव को नये थाने में सम्मिलित किया जाएगा।
उनके नाम इस प्रकार है–
कठनईया
परसिया अहिर
अगस्तपार
सोन्दा
दानोपुर
पिपराचन्द्रभान
सोनूघाट
चकसराय बदलदास
परसिया मिस्कारी
तिलईबेलवा
खरजरवा
बरवॉ गोरस्थान
इजरही
सहरौली
चन्दौली
तेनुआ
इमिलियाडीह
मलकौली
परसिया भण्डारी
सकरापार
चितामनचक
घटैला गाजी
बड़हरा
पगरा उर्फ परसिया
रानीघाट
इसी प्रकार थाना खुखुन्दू के जिन गॉवों को नये प्रस्तावित थाने में सम्मिलित किया जाएगा
उनके नाम इस प्रकार है-
नदौली
बैरौना
सोनरापार
शाहपुर
सुविखर
मुण्डेरा बुजुर्ग
महराजपुर
बरेजी
भरौली चैराहा
पिपरा मिश्र
देवरिया दूबे
दोघरा
मुण्डेरा खुर्द
बरडीहा लाला
परसिया मिश्र
सोन्हुला
नरायनपुर
सरयॉ
सझवलियॉ
मोतीपुर
बासुदेवपुर
टड़वा
डुमरिया लाला
एकडंगा
करौदी
अखनपुरा
खुजरी करौता
भैंसवा
भवानी छापर
भलुआं
मठकेश्वरराम
सिरसिया
बतरौली
बरवा उपाध्याय
दुल्हू
पकड़ी खास
धोबीछापर
गुलली परसिया
विशुनपुरा
नरौली खेम
बसडीला
अहिरौली
बासदेवचक
अमवॉ पाण्डेय
असना
रूपई
सठियॉव
परसिया
करकटहीं
पवनार
बजरंगियाशुक्ल
अघैला
पिपराशुक्ल
पुलिस अधीक्षक डॉ0 श्रीपति मिश्र द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि इस सम्बन्ध में लोगों से सुझाव मागें गये है कि वे यदि किसी गांव को प्रस्तावित थाने में जुड़वाना चाहते है या पुराने थाने में रहने का सुझाव देना चाहते है तो वे अपना सुझाव कारण सहित 07 दिवस के अन्दर पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक को दे सकते है।