News Addaa WhatsApp Group link Banner

समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचाना ही हमारा लक्ष्य-संदीप कुमार सिंह

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 13, 2020 | 6:33 PM
842 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचाना ही हमारा लक्ष्य-संदीप कुमार सिंह
News Addaa WhatsApp Group Link

क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों पर हुई चर्चा!

आज की हॉट खबर- बच्चन पहलवान पड़रौना ने सन्नी गोरखपुर को किया चित्त

कप्तानगंज कुशीनगर:- विकासखण्ड मोतीचक के परिसर में क्षेत्र पंचायत की बैठक मंगलवार को ब्लाक प्रमुख मुरली देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान क्षेत्र पंचायत के विभिन्न मदों से कार्य करवाने हेतू सवा करोड़ के प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई।

बैठक का शुभारंभ बीडीओ संदीप कुमार सिंह ने पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया। उन्होंने वर्ष 2019-20 में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राज्य वित्त तथा राष्ट्रीय ग्रामींण आजीविका मिशन के प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में कराए जाने वाले कार्यो को लेकर सदस्यों से राय लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधानों में समन्वय स्थापित कर विकास कार्यो को पुर्ण कराए। इतना ही नही सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए आह्वान किया। बैठक में श्री सिंह ने कहा कि राज्य वित्त योजना के तहत ब्लाक के जर्जर आवासों को मरम्मत कराया जा रहा है, ब्लाक क्षेत्र में 53 गांवों में सामुदायिक शौचालय बन गये है। शेष पर कार्य जल्द पुरे हो जायेगे। इसके अलावा 15वां वित्त योजना से क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय, हाट बाजार, रैन बसेरा, नाली निर्माण, कुड़ादान बनाने की योजना है।समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है!एडीओ पंचायत अनवारूल हक सिद्दीकी ने कहा कि फेज प्रथम में क्षेत्र के 11 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाये जाना है जिसमें तीन ग्राम पंचायतों में विवाद होने के कारण नही बनाया जा रहा है तथा दूसरे फेज में 13 पंचायत भवन और बनाए जायेंगे। इसके अलावा उन्होने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में शौचालय बनाए जाने से जो पात्र छुट गये है उन्हे एमआईएस फीडिंग की प्रक्रिया दूसरे फेज के लिए प्रारंभ हो गई है। एडीओ आईएसबी प्रमोद कुमार ने राष्ट्रीय आजिविका मिशन के बारे में समूहों का गठन इत्यादि के बारे में जानकारी दिया। एडीओ समाज कल्याण बताया कि 10585 पेंशन ब्लाक क्षेत्र में मिल रहा है। एडीओ एजी जनार्दन सिंह ने कहा कि पीएम किसान योजना में जो लोग छुट गये है उन्हे भी लाभ दिया जायेगा। इसके अलावा विभाग से दिये जाने वाले कृषि यंत्रो के लाभ की जानकारी दिया साथ ही आधार कार्ड एवं खाता नं0 में गड़बड़ी को ठीक कराने की बात कहे। इसके अलावा प्रमुख प्रतिनिधि महातम प्रसाद ,जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह मुन्ना, जवाहर लाल गौतम व अखिलेश दास गुप्ता, विजय साहनी, समीर, सत्येन्द्र उर्फ गुड्डू दूबे ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराते हुए सम्बोधित किया। इस अवसर पर यतीन्द्र मोहन मल्ल, पुरूषोत्तम चौबे, अजय यादव, अनिल त्रिपाठी, अमित यादव, रविन्द्र राजभर, छठ्ठू यादव, प्रमोद पाण्डेय,कुंवर आकाश सिंह,कृष्णमणि त्रिपाठी, व्यासमूनि मिश्रा, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि अशोक कुमार मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि अलि हसन, हरेन्द्र सिंह, श्रीनारायण तिवारी, राजेन्द्र सिंह सहित तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान के अलावा समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking