Reported By: Chandra Prakash Tripathi
            
                Published on: Dec 17, 2020 | 6:21 PM            
            5981
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        सुकरौली/कुशीनगर।शिक्षा विभाग के गैर जनपदीय शिक्षकों के तबादले की घोषणा का असर अब धीरे धीरे जिले के कुछ क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों में दिखने लगा है।शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही शिक्षकों के लेट लतीफी की शिकायतें मिलती रही हैं।इसी क्रम में
विकास खंड सुकरौली के प्रा० वि० करमहिया पड़री व हेड़ा में विजय कुमार गुप्ता बीईओ ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बंद पाया।आसपास से पूछताछ से पता चला कि आज कोई शिक्षक ही उपस्थित नही रहा।बताते चलें कि सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि शिक्षक अपने नियमित समय पर ही विद्यालय पहुचेंगे।जांच के दौरान बंद मिले विद्यालय के शिक्षकों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए विजय कुमार गुप्ता ने वेतन कटौती सहित कार्यवाही की बात कही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सलेमगढ़ हाटा