Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 7, 2020 | 11:39 AM
1153
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उ०प्र०विजली के शिखर प्रबंधन द्वारा विजली क्षेत्र को निजी क्षेत्र में सौपे जाने का कुत्सित प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है
ओमप्रकाश पासवान
राविप जूनियर इं०संघ जिलाध्यक्ष
हाटा कुशीनगर/वेद प्रकाश मिश्रा :
सोमवार को राविप जूनियर इंजीनियर्स संगठन उप्र शाखा-कुशीनगर द्वारा एक प्रेस वार्ता मे प्रेस प्रतिनिधियो को सम्बोधित करते हुये संगठन के शाखा कुशीनगर के जनपद अध्यक्ष -ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि आज जबकि पूरा देश ही नही अपितु पूरी दुनिया कोविड -19 के वैश्विक महामारी से व्यापक चुनौतियो के दौर से गुजर रहा है जिस दौरान लाक डाऊन का पालन कराये जाने से लेकर लोगो के आमजन जीवन को आसान बनाये रखने के लिये ऊर्जा विभाग के अवर अभियन्ता/अभियन्ता व समस्त कार्मिक प्राणो की परवाह किये बिना अनवरत कार्य कर रहे है तो वही निजी संस्थाए बिल्कुल हाथ पर हाथ रखे घरो मे तमाशा देखती रही बावजूद उप्र सरकार एवं उप्र बिजली के शिखर प्रबंधन द्वारा बिजली क्षेत्र को निजी हाथो मे सौपे जाने का कुत्सित प्रयास किये जा रहा है जो कि अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिन्तनीय है इससे न सिर्फ बिजली के कार्मिको की सेवा शर्ते प्रभावित होंगी अपितु बिजली की कीमतो मे भारी इजाफा होने से आम उपभोक्ताओ को भारी आर्थिक बोझ का सामना एवं निजी कम्पनियो के दलालो से शोषण का शिकार होना पड़ेगा । उन्होने यह भी कहा की पूर्व मे जिन भी प्रदेशो/जगहो पर बिजली क्षेत्र को निजी हाथो मे सौपे गये,वहा निजीकरण व्यवस्था पूरी तरह से असफल रही है।
शाखा के सचिव इं•-रमेश कुमार सिंह ने यह बताया* कि बेहतर आपूर्ति सेवा एवं लाइन हानियो को कम किये जाने हेतु संगठन द्वारा पूर्व मे अनेको सुधार प्रस्ताव एवं सुझाव दिए गए किंतु उन पर ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा कोई अमल नहीं किये गये।
शाखा सचिव-कुशीनगर ने यह भी बताया कि आज प्रदेश की मुख्यालय राजधानी पर सम्बोधित एक प्रेस वार्ता कार्यक्रम मे संगठन के “केंद्रीय महासचिव इं जय प्रकाश” ने कहा कि* ऊर्जा संस्थान मे धरातल पर कार्य करने वाले संवर्ग विशेष रुप से जूनियर इन्जीनियर्स एवं प्रोन्नत अभियन्ता जिनकी विभिन्न जायज मांगो/समस्याओ यथा
● पूर्वांचल वि0वि0नि0लि0 का निजीकरण का प्रयास किये जाने पर तत्काल रोक लगाये जाने एवं संगठनो द्वारा प्रेषित किये सुधार कार्यक्रमो को लागू किये जाने।
●अवर अभियन्ता के ए0सी0पी0 व्यवस्था में विद्यमान नान फॅक्शनल ग्रेड पे रू0 4800/- एवं अन्य को विलुप्त किया जाय।
●सीधी भर्ती के सहायक अभियन्ता को द्वितीय ए0सी0पी0 के प्रारम्भिक वेतनमान (ग्रेड पे रू0 8700 ) पर देय 02 वेतन वृद्धि के लाभ के अनुरूपता में प्रोन्नत सहायक अभियन्ता के तृतीय ए0सी0पी0 (ग्रेड पे रू0 8700) में प्रारम्भिक वेतनमान पर 02 वेतनवृद्धि का लाभ प्रदान किये जाने का आदेश निर्गत किया जाय।
●उप्रराविउनिलि में अवर अभियन्ता एवं प्रोन्नत अभि0 के लम्बित रहे ए0सी0पी0 आदेश जनवरी 2020 में जारी किये जाने के पश्चात् लम्बी अवधि लगभग 07 माह व्यतीत होने के बावजूद प्रोन्नत सहायक अभियन्ताओं का वेतन प्राधिकार पत्र निर्गत न किये जाने का अत्यन्त गंभीर प्रकरण का निस्तारण तत्काल कराये जाने
●उ0प्र0 शासन की अनुरूपता में उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 सहित सभी ऊर्जा निगमों में अवर अभियन्ता से सहायक अभियन्ता पद पर प्रोन्न्ति हेतु पात्रता अवधि 07 वर्ष की जाने।
■ कारपोरेशन द्वारा जारी वार्षिक गोपनीय आख्या (ए0सी0आर0) के नये प्रारूप में संगठन द्वारा दिये गये सुझावों के क्रम में आवश्यक संशोधन के उपरान्त ही लागू कराया जाने।
●विद्युत कार्मिकों की अद्यतन सी0पी0एफ0/जी0पी0एफ0 पर्ची अतिशीघ्र जारी कराई जाय तथा सी0पी0एफ0 ट्रस्ट का पारदर्शी संचालन सुनिश्चित किये जाने हेतु ट्रस्ट के बोर्ड का विधिवत गठन किया जाने।
●वर्ष 2000 के बाद नियुक्त अवर अभियन्ता, अभियन्ता एवं अन्य विद्युत कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना/जी0पी0एफ0 स्वीकृत की जाने।
●कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत डोर-टू-डोर संपर्क कार्यों से बचा जाय तथा समीक्षा में लाइन-हानियों के पैरामीटर को शिथिल रखा जाने।
● उ0प्र0 जल विद्युत निगम का विलय उप्रराविउनिलि में अतिशीघ्र किये जाने,
इत्यादि समस्यायो के निस्तारण मे गम्भीरता न दिखाये जाने को लेकर उप्र उर्जा प्रबंधन एवं प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण किये जाने हेतु प्रदेश भर के समस्त जूनियर इन्जीनियर एवं प्रोन्नत अभियन्ताओ को इस
कोरोना काल मे मजबूरन आंदोलन किये जाने को बाध्य होना पड़ा है।
संगठन की नोटिस पत्रांक-182/स-7 दिनांक 18-08-2020 के क्रम मे आन्दोलन के प्रथम चरण मे शोसल डिस्टेंसिंग नियमो का अनुपालन करते हुये दिनांक 02-09-2020 को प्रदेश के समस्त बिजली खंडो पर 02 घन्टे का प्रतीकात्मक विरोध सभा कर चेयरमैन उप्रपाकालि को सम्बोधित कर ज्ञापन पत्र सौपे गये बावजूद ऊर्जा प्रबंधन द्वारा समस्याओ के निस्तारण किये जाने मे कोई विशेष पहल नही की गयी।
इन सबके बावजूद संगठन अभी भी रचनात्मक सोच के साथ विद्युत उपभोक्ताओ की समस्याओ का त्वरित निदान किये जाने जैसे रचनात्मक कार्यक्रम के तहत आगामी 08 सितम्बर 2020 को प्रात: 10:00 बजे से प्रदेश के समस्त जूनियर इन्जीनियर्स एवं प्रोन्नत अभियन्ता (पाली सेवा मे कार्यरत एवं अवर अभियन्ताओ/प्रोन्नत अभियन्ताओ को छोड़कर) अनवरत अपने बिजली घरो/विद्युत गृहो/कार्यालयो पर उपस्थित होकर अधिकतम कार्य कर सहयोग सत्याग्रह करेंगे
एवं इस माध्यम से उप्र ऊर्जा के प्रबंधन एवं उप्र शासन व सरकार का ध्यानाकृष्ट करायेंगे बावजूद अगर प्रबंधन के रवैये में कोई बदलाव नही आया तो अगले चरण में आंदोलन और भी व्यापक तथा विशाल रूप मे होगा* एवं इससे होने वाले किसी भी प्रकार की असुविधा एवं औधौगिक अशांति के लिए सीधे उप्र ऊर्जा का शिखर प्रबंधन उत्तरदायी होगा।
प्रेस वार्ता मे क्रमश:- ई0धर्मेन्द्र कुमार मल्ल ,ई0अरुण वर्मा ,ई0दीनदयाल कुमार , ई0 भोलानाथ , ई0 सर्वेश दुबे ,ई0 दिलीप मौर्य , ई0 अमन ,ई0 यसवंत कुशवाहा , ई0 धर्मेन्द्र कुमार यादव ,ई0राजेश मौर्य ,ई0 अनिकेत पाल, ई0रामप्यारे ,ई0 बुद्धिराम ,ई0एस0पी0 सिंह , ई0 मुन्ना कुमार ,ई0प्रदीप शर्मा ,ई0 गोविंद प्रकाश रवि ,ई0 अरविंद त्रिगुणायत ,ई0शैलेश कुमार ,ई0प्रशुन श्रीवास्तव ,ई0प्रवीण पांडेय, ई0राजाराम ,ई0सन्दीप मिश्रा,ई0शैलेश यादव ,ई0नित्यानंद ओझा ,ई0सोहन कुमार ,ई0दीपक कुमार ,ई0रविन्द्र कुमार ,ई0 चिंतामणि ,ई0 यस0के0 सिंह,ई0रामानन्द, ई0महेंद्र नाथ इत्यादि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़ हाटा