Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 17, 2020 | 1:22 PM
746
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | स्थानीय कोतवाली में तैनात दो एस आई व दो सिपाही की जांच रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने पर कोतवाली में सेनेटाइज कराया।साथ ही चारो लोगों को होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया।
सोमवार को कोतवाली में तैनात दो एस आई व दो सिपाहियों की तबियत खराब होने पर उन लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रैपिड एंटीजन किट से जांच कराई जिसमें चारो लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आया। डाक्टरों ने उन्हें होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया।साथ ही डाक्टरों के सलाह पर दवा लेने का निर्देश दिया।प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय के दिशा निर्देश पर कार्यालय व कोतवाली परिसर मे सुरक्षा घेरा बंदी करा दिया गया है।आमजनता के सहुलियत के लिए शिकायत बाक्स लगा दिया गया है।आमजन से अपील भी किया गया है कि अनावश्यक घर से मत निकले और सामाजिक दूरी के पालन के साथ मास्क का प्रयोग करे।
चित्र परिचय हाटा बचाव के लिए बना सुरक्षाचक्र
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा