Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 5, 2020 | 12:16 PM
1396
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | स्थानीय नगर क्षेत्र में विद्युत कटौती व लो बोल्टेज से विद्युत उपभोक्ता त्रस्त हो गये है। उपभोक्ताओं ने उच्चाधिकारियों से विद्युत ठीक कराने की मांग किया है
शनिवार को हाटा नगर पालिका परिषद के सभासद प्रतिनिधि व नमो सेना के जिलाध्यक्ष मनीष रुंगटा ने उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से बताया कि नगर में विद्युत व्यवस्था पुरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
नगर में विद्युत सप्लाई आने पर दस मिनट तक नहीं चल पा रही तभी सप्लाई बंद हो जा रही है।जब सप्लााई आ रही है तो 100 वाट की बल्ब मात्र ढिबरी की तरह जल रही है। आज पुरा विश्व वैश्विक महामारी के संकट से जूझ रहा है लोग अपने घरों में ही रह रहें हैं। वर्तमान में इस भीीषण गर्मी में विद्युत कटौती व लो बोल्ल्टटेज से व्ययस्था पूरी तरह ध्स्सत है। श्री रुंगटा ने उच्चाधिकारियों से विद्युत ठीक कराने की मांग किया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा