Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 28, 2020 | 10:59 AM
863
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | हाटा कोतवाली क्षेत्र के महुवारी चौराहे के समीप फोरलेन सड़क पर सुबह दौड़ लगा रहे दो युवकों को पिकअप ने रौंद दिया। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े चार व पांच बजे हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव विशुनपुर ठुठी निवासी दो युवक अभिषेक यादव उम्र 20 वर्ष व नितेश यादव उम्र 19 वर्ष सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ का अभ्यास करने के लिए फोरलेन सड़क पर दौड़ लगा रहे थे कि महुवारी चौराहे के पास जीवा होटल के सामने पीछे से गोरखपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप ने रौंद दिया और सड़क पर खड़े एक ट्रक में जा भिड़ा। जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सुकरौली चौकी प्रभारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सुकरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां अभिषेक यादव की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा