Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 8, 2020 | 12:20 PM
832
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पिपरैचा स्थित राम-जानकी मंदिर से रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने अष्टधातु की राम, सीता व लक्ष्मण सहित चार कीमती मूर्तियां चोरी कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अबतक आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।
मंदिर के पुजारी धनी दास के तहरीर पर हाटा पुलिस ने सोमवार को सुबह ही अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस कप्तान ने कोतवाल ज्ञानेन्द्र कुमार राय, स्वाट टीम, अहिरौली बाजार पुलिस सहित चार टीमों को लगा दिया है। इस मामले में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक हाटा ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने बताया कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं। अबतक पुलिस ने कुशीनगर सहित गैर जनपद से पुछताछ के लिए आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को उठाया है।एक बाइक भी बरामद की गई है। उनका दावा है कि मूर्ति चोरी का खुलासा बहुत जल्द हो जाएगा, हम चोरों के करीब पहुंच गए हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा