Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 21, 2020 | 1:59 PM
904
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | आगामी मुहर्रम एवं गणेश चतुर्दशी ,राधाष्टमी के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे संपन्न की गई। जिसमें क्षेत्र के मुस्लिम धर्मगुरु एवं हिंदु समाज के लोग बैठक शामिल रहे।
शुक्रवार को हाटा कोतवाली परिसर में मोहर्रम एवं गणेश चतुर्दशी ,राधाष्टमी के त्यौहार को लेकर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक संपन्न की हुई। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सभी गांव के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुलाकर त्यौहार मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने सभी को निर्देशित किया कि इस बार के त्यौहार में चाहे मोहर्रम हो या गणेश चतुर्दशी हो या अंय त्यौहार में ना ही ताजिया उठाया जाएगा,और ना ही गणेश प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। सभी को घर में ही रह कर त्यौहार मनाए जाने के लिए निर्देशित किया है। और सोशल डिस्टेंस का विशेष पालन करना है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार राय ने अवगत कराया कि शासन प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन जो आया है उसका सभी को पालन करना है। त्यौहार चाहे गणेश चतुर्दशी हो या मोहर्रम सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा, और ताजिया नहीं उठाया जाएगा नाही गणेश चतुर्दशी में प्रतिमा बैठाई जाएगी सिर्फ अपने आवास में ही रहकर त्यौहार मनाए भीड़ को इकठ्ठा न होने दिया जाए। शासन के द्वारा आई गाइडलाइन के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर नपाध्यक्ष मोहन वर्मा,सुकरौली चौकी प्रभारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह,कस्बा चौकी प्रभारी विजय शंकर सिंह,धर्मदेव चौधरी, का०चंदन भारती, विजय कुमार, प्रशांत गुप्ता, शाकिर अली, राशिद खान,बबलू खान, सभासद मनीष रुंगटा, टीपू खान, उदय भान कुशवाहा, सुशील चौहान,अजय राव सहित आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा