Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 23, 2020 | 1:41 PM
736
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/न्यूज अड्डा
हाटा। कोतवाली के डुमरी मलांव गांव के रहने वाले पचहत्तर वर्षीय पलटू प्रसाद के घर के लोगों ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि पलटू चौदह जुलाई को अपने बहु को देखने सुकरौली के एक प्राइवेट अस्पताल पर आए थे उसी दिन से अभी तक घर वापस नही आये है।हालांकि परिजनों ने काफी खोजबीन किया है।लेकिन अभी तक पलटू का कोई पता नही चल सका है।परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर उनका पता लगाने की मांग की है
Topics: हाटा