Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 27, 2020 | 1:24 PM
817
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेद प्रकाश मिश्रा/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर:
कुशीनगर स्थानीय उपनगर के बस स्टेशन के पास सर्विस लेन पर अवैध ढंग से खड़े वाहनो का खामियाजा गुरुवार की दोपहर एक बाइक सवार युवक को भुगतना पड़ा। ट्रक से सामान उतारते समय खलासी ने रस्सा फेका तो उसी समय बाइक से गुजर रहे सत्यम कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी 25 वर्ष वार्ड नं7 महाराणा प्रताप नगर ,नगरपालिका हाटा के गले मे रस्सा फस गया। जिससे युवक का गला कस गया और वह सड़क पर गिर गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौपकर सर्विस लेन पर खड़े हो रहे बस,ट्रक वाहन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
Topics: हाटा