Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 6, 2020 | 12:25 PM
793
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा,कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर बिनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व अभियान के तहत रविवारको प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय अपने हमराह एस एस आई भीक्खू राय, का०रवियादव, आकाश मौर्या ,चंदन भारती के साथ वांछित वांरटी के गिरफ्तारी के प्रयास मे क्षेत्र भ्रमण पर थे। कि मुखबिर जरिए सूचना मिली कि गैगेस्टर के मुकदमे मे काफी दिनो से फरार चल रहा पंद्रह हजार रुपए का वांछित इनामी बदमाश रामनयन वर्नवाल पुत्र महादेव निवासीसा०मुहल्ला ब्रम्हस्थान कस्बा हाटा जनपद कुशीनगर को उपनगर के बाघनाथ चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त के बिरुद्व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पंद्रह का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने उसे विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा