कुशीनगर। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/ उप जिलाधिकारी न्यायिक व्यास नारायण ने बताया की 332 फाजिल नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 02 मतदेय स्थल बूथ संख्या 79 पंचायत भवन दुदही व बूथ संख्या 80 पंचायत भवन दुदही के क्षेत्र को दूसरे स्थल पर परिवर्तित किए जाने से संबंधित भेजे गए प्रस्ताव को आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है ।
इस संदर्भ में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 332 फाजिलनगर विधानसभा के बूथ संख्या 79 पंचायत भवन दुदही को परिवर्तित कर बूथ संख्या 79 कन्या प्राथमिक पाठशाला दुदही, व बूथ संख्या 80 के मतदेय स्थल को परिवर्तित कर कन्या प्राथमिक पाठशाला दुदही कर दिया गया है।
कसया (कुशीनगर)। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरक मिसाल उस समय देखने को…
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…