Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 28, 2025 | 6:38 PM
65
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर । (सुनील नीलम) ! तमकुही ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा सपही टंडवा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार गुप्ता ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। वे अब तक 27 बार रक्तदान कर चुके हैं और हर बार किसी न किसी की जिंदगी बचाने में उनके रक्त ने नई उम्मीद जगाई है। इस निस्वार्थ सेवा के कारण लोग उन्हें प्यार से ब्लड बैंक के नाम से पुकारते हैं।
मनोज गुप्ता का यह अभियान किसी औपचारिक योजना से नहीं, बल्कि एक भावनात्मक हादसे से शुरू हुआ था। आठ वर्ष पहले गांव का एक बालक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। डॉक्टरों ने तत्काल चार यूनिट रक्त की मांग की, लेकिन कोई आगे नहीं आया। उस समय बच्चे के माता-पिता की बेबसी देखकर मनोज गुप्ता का दिल पसीज गया। उन्होंने बिना किसी झिझक के पहली बार रक्तदान किया। कुछ दिन बाद जब वही बच्चा मुस्कुराता हुआ घर लौटा, तो मनोज गुप्ता के मन में यह भाव उठा ईश्वर ने मुझे शायद दूसरों के जीवन में उम्मीद जगाने के लिए भेजा है। बस उसी क्षण से सेवा उनका जीवन मंत्र बन गया। आज तक चाहे रात का समय हो या दिन का, सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया हर बार जब किसी को रक्त देने के बाद उसकी आंखों में कृतज्ञता देखता हूं, तो लगता है जैसे मेरा एक अंश उनमें जीवित है। उनकी इस मानवीय पहल ने अब एक सामाजिक आंदोलन का रूप ले लिया है। कई युवक उनके साथ नियमित रक्तदान करने लगे हैं। गांव में जब भी किसी को रक्त की जरूरत होती है, लोग सबसे पहले मनोज गुप्ता को ही याद करते हैं। लोग कहते हैं मनोज गुप्ता सिर्फ रक्तदाता नहीं, इंसानियत का जिंदा उदाहरण हैं। उनका यह समर्पण दिखाता है कि यदि एक व्यक्ति ठान ले तो मानवता की डोर कितनी मजबूत बन सकती है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर समाचार फाजिलनगर