News Addaa WhatsApp Group link Banner

भौतिक सत्यापन के बाद खाद्यान्न बितरण अपने उपस्थिति में कराए सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी- प्रभाकर सिंह उपजिलाधिकारी

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Jul 10, 2024 | 6:52 PM
346 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

भौतिक सत्यापन के बाद खाद्यान्न बितरण अपने उपस्थिति में कराए सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी- प्रभाकर सिंह उपजिलाधिकारी
News Addaa WhatsApp Group Link

हाटा/कुशीनगर। उपजिलाधिकारी हाटा प्रभाकर सिंह ने बताया की दिनांक 08.07.2024 से 20.07.2024 के मध्य माह जुलाई, 2024 के सापेक्ष उचित दर दुकानों से एन०एफ० एस०ए० योजना का खाद्यान्न अन्त्योदय कार्डधारकों में प्रति कार्ड 35 किग्रा० खाद्यान्न (14 किग्रा० गेहूँ व 21 किग्रा० चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में प्रति यूनिट 05 किग्रा० खाद्यान्न (02 किग्रा० गेहूँ व 03 किगा० चावल) निःशुल्क वितरण होगा। उक्त वितरण जिलाधिकारी द्वारा नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में किया जाना है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बीएससी छात्रा का शव

उचित दर दुकानों पर माह जुलाई, 2024 के सापेक्ष प्राप्त खाद्यान्न का तृतीय स्तर पर सत्यापन संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इनकी अनुपस्थिति में उक्त सत्यापन का कार्य क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा किया जाएगा । तहसील क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत उचित दर दुकानों पर वितरण कराने हेतु नामित पर्यवेक्षणीय / नोडल अधिकारियों को अवगत कराया है कि वह अपने से सम्बद्ध दुकान पर उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति में उपरोक्तानुसार खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन करते हुए नियमानुसार वितरण कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने तहसील क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत समस्त उचित दर विक्रेताओ को निर्देशित किया है कि उपर्युक्त अवधि में वितरित होने वाले उपरोक्त खाद्यान्न का वितरण नियमानुसार नामित पर्यवेक्षणीय / नोडल अधिकारी की उपस्थिति में ई-वेइंग लिंक्ड ई-पॉस मशीन के माध्यम से करना सुनिश्चित करें तथा वर्तमान में चल रहे वितरण की सूचना अपने सूचना पट्ट के अतिरिक्त अन्दर / बाहर मुख्य स्थानों पर (03 जगह) अनिवार्य रूप से भी चस्पा करेंगे।

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020