News Addaa WhatsApp Group link Banner

अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती मनाई गई

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: May 20, 2025 | 7:05 PM
226 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती मनाई गई
News Addaa WhatsApp Group Link

रामकोला/कुशीनगर। रामकोला नगर स्थित जनता इंटर कॉलेज रामकोला में पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर एनकाउंटर: 25-25 हज़ार के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में...

बतौर मुख्य अतिथि राधेश्याम दीक्षित ने कहा कि अपनी शुभता और अच्छे कर्मों के लिए पुण्यश्लोका अभी तक तीन लोगों को क्रमशः महाराजा युधिष्ठिर,राजा नल तथा महारानी अहिल्याबाई होलकर को प्राप्त है।चारो पीठों के शंकराचार्यों ने उनके चरित्र एवं सुकर्म के आधार पर सर्वसम्मति से यह उपाधि प्रदान किया। मण्डल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता ने कहा कि पुण्य श्लोका अहिल्याबाई ने देश के लगभग ढाई हजार मंदिरों का जीर्णोद्धार तथा पूरे देश में कुओं और बावड़ियो का निर्माण कराया, इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में महिला विद्यालय की स्थापना में विशेष योगदान दिया। बड़े बाबू अनिल बरनवाल ने कहा कि पुण्यश्लोक का अर्थ होता है पवित्र और सुंदर कर्म है। उन्होंने कहा कि विधवा होने के बाद भी इन्होंने देश और समाज के लिए जो कार्य किया वह अतुलनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य नंदलाल पाल ने कहा कि हम सभी को पुण्यश्लोका अहिल्याबाई के जीवन से समाज सेवा और जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। उनके जीवन चरित्र से समाज का दर्पण प्राप्त होता है। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के बच्चों की प्रतियोगिता संपन्न हुई ।

निशा प्रजापति, दीपक शर्मा, अशरफ अंसारी, कनक यादव, स्मिता, रंजीत, अमिश पटेल, आस्था पाण्डेय, रवि को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान शक्ति केन्द्र संयोजक अमित गोविन्द राव, दिनेश चन्द, प्रमोद यादव, सोनू शुक्ला, मिथिलेश , बैजनाथ मणि, सुनील गोविन्द राव,आशु बाबू, देवधन सिंह आदि रहे।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking