Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 7, 2024 | 7:44 PM
445
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रुद्रपुर/देवरिया (विनय कुमार गुप्ता) । बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन उम्मीदवार सदल प्रसाद बुधवार 8 मई को रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में रोड शो कर अपनी ताकत दिखाएंगे।
बुधवार सुबह 9 बजे से लवकनी कटाई, बेलकुंडा,राम लक्ष्मण से शुरू हुआ रोड शो कार्यक्रम, रुद्रपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड और मोहल्ले से होते हुए नरायणपुर बैदा सराव आदि गावों से होकर समाप्त होगा। बता दे की गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में इस बार समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर अपनी ताकत दिखा रही है, वही बसपा के अधिकांश पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी अंदर खाने से सदल प्रसाद के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
पिछले दो-दो चुनाव में नजदीकी मुकाबले में पराजित होने वाले सदल प्रसाद इस बार के चुनाव में बढ़ती उम्र के बाद भी चुनाव अभियान में दमखम के साथ चुनौती देते नजर आ रहे है।